Paris Olympics Medal Tally: जापान 4 गोल्ड के साथ पहले नंबर पर, दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया, जानिए भारत कहां खड़ा है

Paris olympics medal tally
X
Paris olympics medal tally
Paris Olympics Medal Tally: पेरिस ओलंपिक की मेडल टैली में जापान 4 गोल्ड के साथ पहले स्थान पर चल रहा। मनु भाकर के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद भारत का भी खाता खुल गया है।

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में पदकों के लिए जोर आजमाइश चल रही है। आमतौर पर अमेरिका, रूस जैसे देशों का मेडल टैली पर दबदबा नजर आता है। लेकिन, इस बार जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों ने अभी तक अपना दम दिखाया है। फिलहाल, मेडल टैली में जापान पहले स्थान पर चल रहा है। जापान ने अबतक 4 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे पायदान पर अमेरिका है। ऑस्ट्रेलिया ने 4 गोल्ड और 2 सिल्वर जीते हैं। वहीं, अमेरिका के खाते में 3 गोल्ड, 6 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल हैं।

पेरिस ओलंपिक की पदक तालिका

स्थान देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल
22 भारत 0 0 1 1
1 जापान 4 2 1 7
2 ऑस्ट्रेलिया 4 2 0 6
3 अमेरिका 3 6 3 12
4 फ्रांस 3 3 2 8
5 कोरिया 3 2 1 6

एक ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत मेडल टैली में 22वें स्थान पर है। एक दिन पहले मनु भाकर ने एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। भारत के पास आज शूटिंग में दो पदक जीतने का मौका है। हमारे खिलाड़ी दो मेडल इवेंट में उतरेंगे। इनमें शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल वुमेंस फाइनल में रमिता दोपहर 1 बजे और अर्जुन बाबुता दोपहर 3.30 बजे मेडल के लिए शूटिंग रेंज में उतरेंगे। इसके बाद तीरंदाजी में मेंस टीम क्वार्टर फाइनल में उतरेगी और अगर टीम जीत दर्ज करती है तो फिर सेमीफाइनल और फाइनल भी आज ही होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story