Logo
election banner
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

Ravichandran Ashwin: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में अश्विन की नजर 1-2 नहीं पूरे 5 रिकॉर्ड पर होगी। दूसरे टेस्ट की शुरुआत 2 फरवरी से होगी। इससे पहले सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 28 रन से हार का सामना करना पड़ा था। 

चंद्रशेखर का रिकॉर्ड तोड़ सकते
अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेले 20 टेस्ट में 94 विकेट चटकाए हैं। वह इग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। इस सूची में शीर्ष पर भागवत चंद्रशेखर (23 मैच, 95 विकेट) हैं। दूसरे टेस्ट में सिर्फ 2 विकेट लेते ही अश्विन चंद्रशेखर का यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे। 

100 विकेट पूरे कर सकते हैं अश्विन
इसके अलावा भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट जेम्स एंडरसन (139) ने चटकाए हैं। अश्विन के पास एंडरसन के क्लब में शामिल होने का मौका है, इसके लिए उन्हें दूसरे टेस्ट में 6 सफलताएं प्राप्त करनी होंगी। 

500 टेस्ट विकेट पूरे कर सकते हैं
अश्विन ने अपने करियर में अब तक 96 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 181 पारियों में उन्होंने 23.79 की औसत और 2.77 की इकॉनमी से 496 विकेट झटके हैं। दूसरे टेस्ट में 4 विकेट लेते ही वह टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय और कुल 9वें गेंदबाज बन जाएंगे। उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708), जेम्स एंडरसन (690), अनिल कुंबले (619), स्टुअर्ट ब्रॉड (604), ग्लेन मैकग्रा (563), कर्टनी वॉल्श (519) और नाथन लियोन (517) हैं। 

कुंबले को पछाड़ने का मौका
अश्विन ने अपने करियर में अब तक खेले 96 टेस्ट में 34 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। ऐसे में वह अगर दोनों पारियों में 5-5 विकेट झटकते हैं तो अनिल कुंबले को पीछे छोड़ देंगे। दिग्गज स्पिनर कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 35 बार 5 विकेट हॉल लिया था। 

भारतीय मैदानों पर बनाएंगे यह रिकॉर्ड
भारतीय मैदानों पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। उन्होंने 63 मैच की 115 पारियों में 350 शिकार किए थे। इस सूची में दूसरे पायदान पर अश्विन हैं। उन्होंने होम ग्राउंड पर खेले 56 मैच की 109 पारियों में 343 सफलताएं प्राप्त की थीं। ऐसे में अगर अश्विन दूसरे टेस्ट में 8 विकेट झटक लेते हैं तो कुंबले को भी पछाड़ देंगे।

5379487