Logo
election banner
Shubman Gill, Ravi Shastri: टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन को लेकर पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने शुभमन गिल को फटकार लगाई है।

Shubman Gill, Ravi Shastri: टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन को लेकर पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने शुभमन गिल को फटकार लगाई है। उन्होंने टीम इंडिया के प्रिंस गिल को यहां तक चेतावनी दे दी है कि अगर वह अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो चेतेश्वर पुजारा इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने गिल का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा गिल की ओर ही था। विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में गिल कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 46 गेंदों पर 34 रन बनाए। 29वें ओवर में 41 साल के जेम्स एंडरसन ने गिल का विकेट चटकाया। दूसरे विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर 49 रन जोड़े।

लंबे समय से बाहर हैं पुजारा
विश्व कप के दौरान डेंगू से उबरने के बाद से गिल पहले जैसे बल्लेबाज नहीं रहे हैं। शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान कहा, "यह एक नई टीम है, एक युवा टीम है। इन युवाओं को खुद को साबित करना होगा। मत भूलिए पुजारा इंतजार कर रहे हैं। वह रणजी ट्रॉफी में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हमेशा रडार पर हैं।" पुजारा ने आखिरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (जून, 2023) में भारत के लिए टेस्ट खेला था। वह लगातार सौराष्ट के लिए रन बना रहे हें। उन्होंने झारखंड के खिलाफ दोहरा शतक (243*) लगाया था। इसके बाद उन्होंने हरियाणा के खिलाफ 49, 43 विदर्भ के विरुद्ध 43, 66 और सर्विसेज के खिलाफ 91 रन बनाए हैं।

शास्त्री ने दी यह सलाह
शास्त्री ने कहा, यह "एक टेस्ट मैच है। आपको टिककर बल्लेबाजी करनी होती है, नहीं तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। आप गेंद पर कठोर हाथों से प्रहार नहीं कर सकते हैं, जबकि वह गेंद एंडरसन कर रहे हों।" गिल पिछले 6 टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 23 और दूसरी पारी में कोई रन नहीं बनाया था। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने 2, 26 और दूसरे टेस्ट में 36, 10 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में भी गिल का बल्ला खामोश ही रहा था। उन्होंने पहले मैच में 6 और दूसरे में 10, 29* रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल टेस्ट में उन्होंने 13 और 18 रन बनाए थे। 

टेस्ट में गिल और पुजारा का प्रदर्शन
टेस्ट में गिल के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 22 टेस्ट की 40 पारियों में 29.65 की औसत और 58.76 की स्ट्राइक रेट से 1097 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक और 2 शतक निकले हैं। क्रिकेट के इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 128 रन है। पुजारा ने अपने करियर में अब तक खेले 103 टेस्ट की 176 पारियों में 7195 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 35 अर्धशतक और 19 शतक लगाए हैं। वह टेस्ट में 8वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनील गावस्कर (10122), विराट कोहली (8848), वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503) और सौरव गांगुली (7212) हैं। 

5379487