मोहम्मद कैफ की इस फोटो पर मचा बवाल, फैंस ने पूछा- मुसल्ला पर पैर रखा है क्या?

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल कैफ ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह वह अपने बेटे के साथ एक क्रिकेट बैट पकड़े दिखाई दे रहे हैं।
कई लोगों ने इस तस्वीर को पसंद किया तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने इस पोस्ट पर नाराजगी जताई है। एक यूजर ने कैफ से पूछा कि 'क्या आपने मुसल्ला पर पैर रखा है? वह मुसल्ला तो नहीं है, जिस पर नमाज पढ़ी जाती है।
इसे भी पढ़े: IPL 2018: इस दिन से होगी चेन्नई सुपर किंग्स के टिकटों की बिक्री, जानिए कितने का मिलेगा टिकट
अगर यह मुसल्ला है तो क्या आपको इतना भी नहीं पता कि जिस पर नमाज पढ़ते हैं, उस पर आप जूते लेकर सेल्फी ले रहे हो? अफसोस होता है आप जैसे मुसलमानों पर।बता दें कि इस तस्वीर में कैफ ने एक कपड़े पर पैर रखा हुआ है जो कुछ कट्टरपंथियों को यह रास नहीं आया और कैफ पर सवाल खड़े कर दिए।
इससे पहले भी मोहम्मद कैफ अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ क्रिसमस मनाने की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद वह लोगों ने उन्हें धर्म का पाठ पढ़ाते हुए इसे निशाने पर लिया था। इसके अलावा एक बार कैफ अपने बच्चे के साथ शतरंज खेलने के कारण भी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू