00:01 AM(1 month ago )
चौथे क्वॉर्टर में जर्मनी ने बेहतरीन गोल दागा। इससे जर्मनी ने एक बार फिर भारत पर 3-2 की बढ़त बना ली है। अब सिर्फ 4.30 मिनट का खेल बाकी है।
23:31 PM(1 month ago )
तीसरे क्वॉर्टर में भारतीय टीम ने पलटवार किया। भारत के सुखजीत सिंह गोल दागा। इससे भारत और जर्मनी 2-2 से बराबरी पर आ गए हैं।
23:28 PM(1 month ago )
तीसरे क्वॉर्टर की शुरुआत में भारत को फिर से पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई।
23:15 PM(1 month ago )
दूसरे क्वॉर्टर में जर्मनी भारत से आगे निकल गया। पेनल्टी स्ट्रोक में जर्मनी के खिलाड़ी ने भारत की दीवार गोलकीपर पीओर श्रीजेश के डिफेंस में सेंध लगा दी।
22:35 PM(1 month ago )
मैच की शुरुआत में ही भारत को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले। हालांकि टीम इसका फायदा नहीं उठा पाईं।