Paris Olympics: हॉकी सेमीफाइनल में भारत की हार, जर्मनी 3-2 से जीता

X
Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक के 11वें दिन हॉकी में भारत और जर्मनी के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा। भारत ने क्वॉर्टरफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को 3-2 से हराया।
Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक के 11वें दिन भारतीय हॉकी टीम जर्मनी से हार गई। सेमीफाइनल मुकाबला जर्मनी ने 3-2 से जीत लिया। तीसरे क्वॉर्टर में भारत ने जर्मनी की बराबरी कर ली थी, लेकिन चौथे क्वॉर्टर में जर्मनी ने तीसरा गोल किया। करारी हार के बाद भारत का हॉकी में गोल्ड जीतने का सपना टूट गया। लेकिन ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद अभी भी जिंदा है। ब्रॉन्ड मेडल के लिए भारत-स्पेन से भिड़ेगी। इससे पहले भारत ने क्वॉर्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को 3-2 से हराया।
