Lionel Messi in Delhi: मेसी से हैंडशेक के 1 करोड़, रोहित शर्मा से मुलाकात; दिग्गज फुटबॉलर के लिए सजेगा 'दिल्ली दरबार'

Lionel messi in delhi visit
X

लियोनल मेसी अपने GOAT Tour के आखिरी दिन दिल्ली में रहेंगे। 

Lionel Messi in Delhi: लियोनेल मेसी अपनी भारत यात्रा के आखिरी पड़ाव में दिल्ली पहुंचे हैं। यहां वो द लीला पैलेस में ठहरे हैं। मेसी से 'मीट एंड ग्रीट' के लिए कुछ कॉरपोरेट्स ने 1 करोड़ रुपये तक खर्च किए हैं।

Lionel Messi in Delhi: फुटबॉल के सबसे बड़े सितारों में शामिल और अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान लियोनेल मेसी आज (सोमवार) को दिल्ली में रहेंगे। उनके आगमन को लेकर राजधानी पूरी तरह तैयार है। सुरक्षा से लेकर ठहरने तक, हर इंतजाम वीवीआईपी स्तर का रखा गया है। मेसी का यह दौरा सिर्फ खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें सत्ता, कॉरपोरेट और सेलेब्रिटी दुनिया की चमक देखने को मिलेगी।

मेसी और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल के लिए चाणक्यपुरी स्थित द लीला पैलेस में एक पूरा फ्लोर रिजर्व किया गया है। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर को होटल के प्रेसिडेंशियल सुइट्स में ठहराया जाएगा, जिनका किराया प्रति रात करीब 3.5 लाख से 7 लाख रुपये बताया जा रहा। सूत्रों के मुताबिक, होटल स्टाफ को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि मेसी की मौजूदगी और उनके मूवमेंट से जुड़ी कोई भी जानकारी बाहर न जाए।

मेसी के लिए दिल्ली में कड़ी सुरक्षा

एयरपोर्ट से होटल तक का सफर करीब 30 मिनट का होगा लेकिन द लीला पैलेस के आसपास का इलाका पूरी तरह हाई-सिक्योरिटी जोन में तब्दील कर दिया गया है। मेसी के पिछले भारत दौरों में उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए इस बार सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी की गई। होटल को लगभग एक किले की तरह सील किया गया है।

1 करोड़ में मेसी से हैंडशेक?

मेसी के सम्मान में होटल में एक क्लोज्ड-डोर 'मीट एंड ग्रीट' कार्यक्रम भी रखा गया है। इसमें चुनिंदा कॉरपोरेट और वीआईपी मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस खास मुलाकात के लिए कुछ कॉरपोरेट्स ने कथित तौर पर एक-एक करोड़ रुपये तक खर्च किए हैं। यानी मेसी से हाथ मिलाने का मौका भी बेहद महंगा साबित हुआ है।

सांसदों और खिलाड़ियों से भी मिलेंगे मेसी

दिल्ली प्रवास के दौरान मेसी देश के शीर्ष पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। उनके कार्यक्रम में भारत के मुख्य न्यायाधीश, कुछ सांसद और चुनिंदा भारतीय खेल सितारों से भेंट शामिल है। इसमें क्रिकेटर्स के साथ-साथ ओलंपिक और पैरालंपिक पदक विजेता खिलाड़ी भी होंगे।

मेसी के दौरे का खेल से जुड़ा सबसे अहम पड़ाव अरुण जेटली स्टेडियम होगा। यहां वह एक फुटबॉल क्लिनिक में हिस्सा लेंगे और कुछ भारतीय क्रिकेटरों से बातचीत करेंगे। इसके बाद मेसी पुराना किला पहुंचेंगे, जहां एडिडास द्वारा आयोजित एक खास कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पुराना किला में मेसी की मुलाकात भारतीय खेल जगत के बड़े नामों से होगी। इस सूची में भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा, पैरालंपिक भाला फेंक में स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल, बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन निखत ज़रीन और ओलंपिक हाई जंप मेडलिस्ट निशाद कुमार शामिल हैं।

शाम करीब 6:15 बजे मेसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और रात करीब 8 बजे भारत से उड़ान भरेंगे। कुछ घंटों का यह दिल्ली दौरा ताकत, खेल और ग्लैमर का अनोखा संगम बनकर यादगार रहने वाला है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story