Wimbledon 2025 final: जानिक सिनर ने अल्काराज को हरा रचा इतिहास, 148 साल में पहली बार इटली का खिलाड़ी चैंपियन बना

Wimbledon 2025 final: इटली के जानिक सिनर विंबलडन चैंपियन बन गए। वो 148 साल में विंबडलन जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी हैं। सिनर ने फाइनल में स्पेन के कार्लोस अल्काराज को 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर पहला विंबलडन खिताब जीता। 23 साल के सिनर अबतक 4 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं।
यह जीत सिनर के लिए सिर्फ ट्रॉफी नहीं, बल्कि फ्रेंच ओपन फाइनल में अल्काराज के हाथों मिली हार का बदला भी थी। उस मुकाबले में सिनर दो सेट से आगे थे और तीन मैच प्वाइंट भी थे लेकिन खिताब हाथ से निकल गया था।
पिछली पांच हार का हिसाब चुकता किया
इस मुकाबले से पहले सिनर को अल्काराज से लगातार पांच मुकाबलों में हार मिली थी, जिनमें रोम में हुआ इटालियन ओपन फाइनल भी शामिल है। वो मैच सिनर का डोपिंग बैन के बाद पहला टूर्नामेंट था। लेकिन इस बार उन्होंने कमाल की वापसी की और अल्काराज को चौंका दिया।
फाइनल का रोमांच कैसा रहा
मैच की शुरुआत में दोनों खिलाड़ी शानदार सर्व कर रहे थे लेकिन पांचवें गेम में अल्काराज की एक लंबी फोरहैंड ने सिनर को पहला ब्रेक दिलाया। हालांकि अल्कराज ने 4-4 पर ब्रेक लेकर वापसी की। पहला सेट अल्काराज ने जीत लिया लेकिन इसके बाद सिनर ने लय पकड़ ली। दूसरे सेट की शुरुआत में ही सिनर ने ब्रेक लिया और 3-1 की बढ़त बनाई। यहां खेल कुछ देर के लिए उस वक्त रुका जब एक उड़ती कॉर्क बॉल कोर्ट पर आ गई। लेकिन सिनर ने ध्यान नहीं भटकने दिया और फोरहैंड विनर के साथ मैच बराबर कर दिया।
तीसरा और चौथा सेट सिनर के नाम
तीसरे सेट में भी दोनों खिलाड़ियों ने दमदार सर्विस कीलेकिन 9वें गेम में अल्काराज फिसल गए और सिनर को ब्रेक मिल गया। फिर उन्होंने सेट पर पकड़ बनाई और 2-1 की बढ़त ली। चौथे सेट में सिनर ने तीसरे गेम में ब्रेक कर दिया और पूरी तरह हावी हो गए। अल्काराज ने वापसी की कोशिश की लेकिन सिनर ने हर मौके पर उनकी वापसी का दरवाजा बंद कर दिया।आखिरी गेम में जब सिनर चैंपियनशिप सर्व कर रहे थे, तो पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। दूसरे चैंपियनशिप प्वाइंट पर उन्होंने खिताब अपने नाम कर लिया।
सिनर का सफर
सिनर ने शुरुआती तीन राउंड बेहद आसानी से पार किए, सिर्फ 17 गेम गंवाए, जो 1972 के बाद सबसे कम हैं। चौथे राउंड में ग्रिगोर दिमित्रोव के चोट के चलते रिटायर होने का फायदा मिला। क्वार्टरफाइनल में बेन शेल्टन को हराया और फिर सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच को मात दी।
अल्काराज का टूटा सपना
अल्काराज की कोशिश थी कि वह ओपन एरा में लगातार तीन विंबलडन जीतने वाले पांचवें खिलाड़ी बनें लेकिन सिनर ने ये सपना तोड़ दिया। अब यह नया युग है, जहां सिनर और अल्काराज की टक्कर भविष्य की सबसे बड़ी राइवलरी बनती जा रही।
