IGPL 2026: भारत में पहली बार होगा इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग, युवाओं को मिलेगा इंटरनेशनल ट्रेनिंग का मौका

indian-golf-premier-league-2026-igpl-govt-approval
X

भारत में पहली बार होगा इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग, सरकार से मिली मंजूरी

खेल मंत्रालय ने 2026 में इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग की मंजूरी दी। युवाओं के लिए इंटरनेशनल ट्रेनिंग और गोल्फ को बढ़ावा देने की होगी शुरुआत।

IGPL 2026: भारत में गोल्फ के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचने की तैयारी पूरी हो गई है। युवा मामले और खेल मंत्रालय ने भारतीय गोल्फ यूनियन (IGU) को जनवरी 2026 में पहले "इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग (IGPL)" के आयोजन की अनुमति दे दी है। यह देश की पहली फ्रेंचाइजी आधारित गोल्फ लीग होगी, जिसका उद्देश्य इस खेल को युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाना और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोचिंग उपलब्ध कराना है।

गोल्फ को जन-जन तक पहुंचाने की पहल

यह लीग भारत गोल्फ प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित की जाएगी, जो लीग के प्रबंधन, प्रचार और संचालन में भागीदारी निभाएगी।

भारतीय गोल्फ यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने, जिसमें मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) विभूति भूषण और चंपिका सयाल (डब्ल्यूजीएआई महासचिव) शामिल थे, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से औपचारिक मुलाकात की।

बैठक में भारत में गोल्फ को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने, युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और IGPL के रोडमैप पर विस्तृत चर्चा हुई।

IGPL: खेल और करियर दोनों का अवसर

IGPL एक शहर-आधारित फ्रेंचाइजी लीग होगी, जिसमें एमेच्योर और प्रोफेशनल गोल्फर टीम फॉर्मेट में हिस्सा लेंगे। इस लीग का लक्ष्य है कि अगले 3 वर्षों में 10 लाख से अधिक स्कूली और कॉलेज छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर की गोल्फ ट्रेनिंग और कोचिंग सुविधाओं से लाभान्वित हों।

'भारत को मिलेगा ग्लोबल गोल्फ मैप पर स्थान'

IGU के महानिदेशक विभूति भूषण ने कहा, ''खेल मंत्रालय की मंजूरी हमारे लिए गौरव की बात है। IGPL के जरिए हम अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाएं तैयार करेंगे जो भविष्य में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।''

भारत में गोल्फ का नया युग

यह लीग भारत में गोल्फ को आम लोगों तक लाने और प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है। यह पहल भारत को ग्लोबल गोल्फ मैप पर एक नई पहचान देने की पूरी क्षमता रखती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story