D Gukesh Video: डी गुकेश को 16 साल के खिलाड़ी ने दी मात, लगातार तीसरी हार के बाद वर्ल्ड चैंपियन ने सिर पकड़ा

वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को तुर्की के 16 साल के ग्रैंडमास्टर ने हराया।
D Gukesh Video: शतरंज के मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डी. गुकेश इस वक्त बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे। 19 साल गुकेश को गुरुवार को 16 साल के तुर्की के ग्रैंडमास्टर एदिज गुरेल ने सातवें राउंड में मात देकर बड़ा उलटफेर कर दिया। यह उनकी फिडे ग्रांड स्विस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार रही।
इससे पहले गुकेश पांचवें और छठे राउंड में क्रमशः अभिमन्यु मिश्रा और निकोलस थियोडोरू से हारे थे। शुरुआती दो जीत और दो ड्रॉ के बाद अचानक आई यह गिरावट उनके आत्मविश्वास को हिला चुकी है।
भाग्यशाली रहा कि गलती हुई: गुरेल
गुरेल ने मैच के बाद कहा, 'यह बेहद मुश्किल खेल था। वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ खेलना हमेशा खास होता है, चाहे मैं जीतूं या हारूं। वह इस वक्त अच्छा नहीं कर रहे लेकिन मुझे भरोसा है कि वे वापसी करेंगे।' दरअसल, मैच में 27वीं चाल पर गुरेल से बड़ी गलती हुई थी और 29वीं चाल पर दोनों ने क्वीन एक्सचेंज कर लिया। लेकिन 40वीं चाल पर गुकेश से चूक हुई और दो चाल बाद उन्होंने ऊँट (बिशप) को दो प्यादों के बदले में दे दिया। यही पल गुरेल के लिए जीत की वजह बना।
गुरेल ने स्वीकार किया, 'मैंने भी एक समय गलती की थी और स्थिति खराब हो गई थी। लेकिन मैंने सोचा कि पूरी कोशिश करनी चाहिए, शायद वह गलती करेंगे और वैसा ही हुआ।'
The moment World Champion Gukesh resigned — his third loss in a row, this time against GM Ediz Gürel from Türkiye.
— International Chess Federation (@FIDE_chess) September 11, 2025
🇹🇷 Ediz Gürel 1–0 Gukesh D 🇮🇳
Round 7 | #FIDEGrandSwiss pic.twitter.com/MJ918pQGgk
टूटते नजर आए गुकेश
हार के बाद गुकेश बेहद निराश दिखे। उन्होंने सिर पकड़ लिया और फिर हार मानते हुए गुरेल से हाथ मिलाया। उनका आत्मविश्वास मानो बिखर गया हो।
अब दिव्या देशमुख से भिड़ंत
आठवें राउंड में गुकेश का मुकाबला वर्ल्ड कप विजेता दिव्या देशमुख से होगा। दिव्या ने अब तक 3.5 अंक जुटाए हैं और वह गुकेश से आगे चल रही हैं। उन्होंने दो मैच जीते हैं जबकि दो हारे और तीन ड्रॉ खेले हैं।
इस भिड़ंत पर सभी की निगाहें होंगी क्योंकि दिव्या इस समय शानदार लय में हैं और गुकेश लगातार तीन हार झेल चुके हैं। अगर गुकेश को टूर्नामेंट में वापसी करनी है तो दिव्या के खिलाफ जीत बेहद जरूरी होगी।
