ipl 2025: LSG के खिलाफ मैच से पहले RCB की ताकत हुई दोगुनी, 6 फीट 8 इंच का गेंदबाज टीम से जुड़ा

blessing muzarabani लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले rcb से जुड़ गए।
rcb ipl 2025: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ़ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ताकत दोगुनी हो गई। जिम्बाब्वे के तेज़ गेंदबाज़ ब्लेसिंग मुज़रबानी को लुंगी एनगिडी की जगह टीम में शामिल किया गया है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेज़लवुड चोट से उबरकर टीम में लौट आए हैं।
RCB ने ब्लेसिंग मुज़रबानी को 75 लाख में साइन किया है, जो दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिडी के स्थान पर टीम में शामिल हुए हैं। एनगिडी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी के लिए साउथ अफ्रीका टीम से जुड़ने के लिए IPL से बाहर हुए हैं। मुज़रबानी ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में 3 विकेट लिए थे, और अब वह मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ RCB के अंतिम लीग मैच के लिए उपलब्ध होंगे।
6 फुट 8 इंच लंबे मुज़रबानी ने 70 T20 में 78 विकेट लिए हैं और वह पहले भी RCB के कोच एंडी फ्लावर के साथ PSL और ILT20 में काम कर चुके हैं।
हेज़लवुड की वापसी
ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड ने कंधे की चोट से उबरकर RCB टीम में वापसी की है। उन्होंने अप्रैल के अंत में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी मैच खेला था और फिर IPL के बीच में भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण टूर्नामेंट के अस्थायी तौर पर सस्पेंड होने के दौरान ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। ब्रिसबेन में रिहैबिलिटेशन के बाद, वह अब पूरी तरह फिट हैं और प्लेऑफ़ के लिए RCB की गेंदबाज़ी को मजबूती देंगे।हेज़लवुड इस सीज़न में RCB के लिए 10 मैचों में 18 विकेट लेकर टीम के प्रमुख विकेट-टेकर रहे हैं।
आरसीबी की टॉप-2 पर नजर
RCB मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी। अगर टीम यह मैच जीतती है, तो वह टॉप-2 में जगह बना सकती है, जिससे उसे क्वालिफायर-1 में खेलने का मौका मिलेगा। हालांकि, हार की स्थिति में टीम तीसरे या चौथे स्थान पर रह सकती है, जिससे उसे एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा। हेज़लवुड और मुज़रबानी की मौजूदगी से RCB की गेंदबाज़ी आक्रमण को नई ऊर्जा मिलेगी, जो प्लेऑफ़ में टीम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है।