ind vs eng: 'दोनों को 5 साल और...' इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले योगराज के निशाने पर रोहित-विराट, गिल पर कही बड़ी बात

Yograj Singh on rohit virat retirement: पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के लिए कड़ी आलोचना की। योगराज सिंह ने कहा कि शुभमन गिल को कप्तानी कै बैटन पास नहीं की गई, बल्कि उनकी तरफ फेंकी गई। योगराज का मानवा है कि रोहित-विराट अभी कुछ और साल टेस्ट क्रिकेट खेल सकते थे।
योगराज सिंह ने इनसाइडस्पोर्ट से बात करते हुए कहा, 'विराट और रोहित अभी भी टेस्ट में पांच साल तक आसानी से खेल सकते थे। उन्हें इंग्लैंड सीरीज़ में होना चाहिए था। उन्हें बाकी खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देने का मौका देना चाहिए था।' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल के हाथों में इतनी आसानी से सौंप दी गई।
उन्होंने सौरव गांगुली का उदाहरण देते हुए कहा, 'गांगुली ने तब टीम को संतुलित तरीके से सँभाला-9 सीनियर और 6 युवा खिलाड़ियों के साथ। उन्होंने बैटन संभाला और सौंपा, जबकि वर्तमान में कप्तानी का बैटन सीधे गिल की तरफ फेंक दिया गया।'
उन्होंने आगे कहा, 'गिल एक शानदार खिलाड़ी है और उसके पास अनुभव भी है, खासकर जब उनके पास युवराज सिंह जैसे मेंटर हों। लेकिन गांगुली ने जब कप्तानी संभाली थी, तो उन्होंने सीनियर्स की मौजूदगी के साथ जिम्मेदारी दी-वह तरीका इस्तेमाल होना चाहिए था।'
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले महीने एक-दो हफ्ते के भीतर टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लिया, जो T20 इंटरनेशनल से उनके रिटायरमेंट के बाद आया। फिलहाल यह दोनों अब सिर्फ वनडे मैचों के लिए ही उपलब्ध हैं।
योगराज का कहना है कि गिल क्षमता और साहस भरा खिलाड़ी है, लेकिन सीनियर्स की मौजूदगी उस तरह टीम को मजबूती दे सकती थी जैसे गांगुली के समय में हुआ था।