ipl 2025: MI vs DC मैच में बारिश का येलो अलर्ट, दिल्ली कैपिटल्स के ओनर ने कर दी बड़ी मांग

मुंबई में होने वाले MI vs DC मैच पर बारिश में धुलने का बड़ा खतरा मंडरा रहा है।
mi vs dc rain forecast: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस अब निर्णायक मोड़ पर है लेकिन मौसम इसका मज़ा किरकिरा कर सकता है। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 21 मई (बुधवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला मुकाबला भारी बारिश की भेंट चढ़ सकता है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के को-ओनर पार्थ जिंदल ने IPL से गुजारिश की है कि इस मुकाबले को किसी और शहर में शिफ्ट कर दिया जाए।
पार्थ जिंदल ने मंगलवार को IPL को एक ईमेल लिखकर कहा कि यह मैच एक 'वर्चुअल क्वार्टर फाइनल' है और इसे रद्द करना दोनों टीमों और लीग के लिए नुकसानदायक होगा। उन्होंने तर्क दिया कि जैसे RCB और SRH का मैच खराब मौसम के कारण बेंगलुरु से लखनऊ शिफ्ट किया गया, वैसे ही इस मैच को भी मुंबई से हटाया जाना चाहिए।
ईमेल में पार्थ जिंदल ने लिखा, 'मुंबई में अगले चार दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 21 तारीख की बारिश की भविष्यवाणी 6 दिन पहले से स्पष्ट थी। ऐसे में मुंबई और दिल्ली के मुकाबले के रद्द होने की पूरी संभावना है।' अगर मैच रद्द होता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। इससे मुंबई के 15 और दिल्ली के 14 अंक हो जाएंगे। दोनों को फिर अपना आखिरी मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना होगा, जहां से प्लेऑफ में जाने की अंतिम उम्मीद बचेगी।
मंगलवार को भारतीय मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए मुंबई के लिए येलो अलर्ट (चार स्तरों में से दूसरा) जारी किया। जिंदल की यह ईमेल ऐसे समय किया है, जब आईपीएल ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच 23 मई को होने वाले मैच को बेंगलुरु में प्रतिकूल मौसम स्थितियों के कारण लखनऊ में शिफ्ट कर दिया। जिंदल ने कहा कि मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच को भी शिफ्ट करना इस समय सही फैसला होगा।
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के CEO वेंकी मैसूर ने भी IPL को पत्र लिखकर नाराजगी जताई थी कि बारिश के नए नियम (अतिरिक्त 120 मिनट का इंतजार) पहले से लागू नहीं थे, जिससे RCB बनाम KKR मुकाबला बिना बॉल फेंके रद्द हो गया था और कोलकाता की प्लेऑफ उम्मीदें खत्म हो गईं।
IPL ने अब तक MI-DC मुकाबले को शिफ्ट करने पर कोई आधिकारिक फैसला नहीं सुनाया है, लेकिन अगर बारिश की भविष्यवाणी सटीक साबित होती है, तो लीग को जल्द कोई कदम उठाना पड़ सकता है।