asia cup 2025: एशिया कप स्क्वॉड में शामिल 5 खिलाड़ी दुबई नहीं जाएंगे, BCCI ने क्यों कर दी सबकी 'छुट्टी'?

Indias Standby players will not travel to dubai for asia cup 2025
X

bcci ने एशिया कप को लेकर बड़ा फैसला किया है। 

asia cup 2025: एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय मुख्य स्कॉड के अलावा बीसीसीआई ने 5 स्टैंडबाय खिलाड़ी भी चुने थे लेकिन अब ये प्लेयर टीम के साथ दुबई नहीं जाएंगे।

Team India Asia cup 2025: टीम इंडिया एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुटी है। 15 सदस्यीय मुख्य स्क्वॉड के अलावा 5 स्टैंडबाय खिलाड़ियों को भी चुना गया था। अब इन्हें लेकर खबर आ रही है कि बीसीसीआई ने इन्हें टीम के साथ दुबई नहीं भेजने का फैसला किया है। जरूरत पड़ने पर ही स्टैंडबाय खिलाड़ी को दुबई भेजा जाएगा। बता दें कि स्टैंडबाय के तौर पर बीसीसीआई ने यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल को चुना था।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई से कहा, 'स्टैंडबाय खिलाड़ी मुख्य टीम के साथ दुबई नहीं जाएंगे। जरूरत पड़ने पर उन्हें बाद में भेजा जाएगा।' यानी टीम प्रबंधन ने इस बार यात्रा करने वाले ग्रुप को बेहद छोटा और कॉम्पैक्ट रखने का फैसला किया है।

यशस्वी नहीं जाएंगे दुबई

यशस्वी जायसवाल को तभी एशिया कप में खेलने का मौका मिलेगा, जब शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा या संजू सैमसन में से कोई चोटिल हो। इसी तरह प्रसिद्ध कृष्णा तभी टीम में शामिल होंगे, जब जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह या हर्षित राणा फिटनेस की वजह से बाहर हो जाएं। दरअसल, एशिया कप में 17 खिलाड़ियों तक को शामिल करने का विकल्प था लेकिन भारत ने सिर्फ 15 खिलाड़ियों की स्क्वॉड घोषित की।

टीम इंडिया सीधे पहुंचेगी दुबई

टीम इंडिया के खिलाड़ी 4 सितंबर तक दुबई पहुंच जाएंगे। 5 सितंबर को आईसीसी एकेडमी में पहला नेट सेशन होगा। खास बात यह है कि इस बार खिलाड़ी मुंबई में इकट्ठा नहीं होंगे, बल्कि अपने-अपने शहरों से सीधे दुबई के लिए उड़ान भरेंगे। बीसीसीआई अधिकारी ने बताया, 'मुंबई से कुछ खिलाड़ी जरूर जाएंगे लेकिन बाकी के लिए सीधे दुबई उड़ान भरना ज्यादा आसान है। वैसे भी यह लंबी उड़ान नहीं है।'

भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान से टक्कर होगी। इसके बाद सुपर-4 मुकाबले होंगे। एशिया कप के स्क्वॉड में चुने गए कई खिलाड़ी फिलहाल, दलीप ट्रॉफी में खेल रहे। इसमें अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप यादव शामिल हैं।

India’s squad for Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story