India vs England: यशस्वी-राहुल की सलामी जोड़ी हेडिंग्ले टेस्ट में चमकी, गवास्कर-श्रीकांत का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Yashasvi Jaiswal-KL Rahul
X

Yashasvi Jaiswal-KL Rahul

India vs England: लीड्स टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 50+ रन की ओपनिंग साझेदारी कर 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। इस जोड़ी ने सुनील गावस्कर और श्रीकांत के 64 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है।

India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में जबरदस्त शुरुआत की। ओपनिंग जोड़ी के रूप में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने इतिहास रचते हुए लीड्स के मैदान पर भारत की ओर से सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी हुई। इसी स्कोर पर केएल राहुल (42) आउट हुए।

ये लीड्स में भारत की किसी ओपनिंग जोड़ी की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और कृष्णामाचारी श्रीकांत के नाम था, जिन्होंने 1986 के ऐतिहासिक टेस्ट मैच में पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े थे। लेकिन, जायसवाल और राहुल की जोड़ी ने 39 साल बाद इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर नया इतिहास बना दिया। यही नहीं, लीड्स के मैदान पर किसी विदेशी ओपनिंग जोड़ी द्वारा पहली या दूसरी पारी में 50 से ज्यादा रन की साझेदारी का रिकॉर्ड भी इन दोनों ने तोड़ा है। इससे पहले यह कारनामा 2013 में न्यूजीलैंड के पीटर फुल्टन और हेमिश रदरफोर्ड की जोड़ी ने किया था, जब उन्होंने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े थे।

भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका तब मिला जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। स्टोक्स ने कहा, 'हम बॉलिंग करेंगे। लीड्स हमेशा से अच्छी विकेट रही है। हाल के दिनों में हमने यहां अच्छे मुकाबले देखे हैं।'

वहीं, भारत के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, 'हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, शुरुआत में थोड़ी चुनौती जरूर रहेगी, लेकिन बाद में बल्लेबाजी के लिए पिच अच्छी हो जाएगी। हमारी तैयारी शानदार रही है। साई सुदर्शन आज टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं और करुण नायर टीम में शामिल हुए हैं। साई नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेगा।'

जायसवाल और राहुल की यह साझेदारी भारत के लिए ना सिर्फ अच्छी शुरुआत थी बल्कि यह टेस्ट क्रिकेट में एक खास उपलब्धि के रूप में भी दर्ज हो गई। अब देखना होगा कि आगे आने वाले बल्लेबाज इस शुरुआत को किस तरह भुनाते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story