duleep trophy final: सेंट्रल ने साउथ जोन को हराया, 11 साल बाद जीती ट्रॉफी; यश-सारांश रहे जीत के हीरो

central zone vs south zone duleep trophy 2025 final
X

साउथ जोन को हराकर सेंट्रल ने 11 साल बाद दलीप ट्रॉफी 2025 जीती।

duleep trophy final: सेंट्रल ज़ोन ने 11 साल बाद दिलीप ट्रॉफी जीती। फाइनल में साउथ जोन को 6 विकेट से हराया। यश राठौड़ (194) और रजत पाटीदार (101) चमके।

duleep trophy final: सेंट्रल ज़ोन ने करीब 11 साल का इंतजार खत्म करते हुए दिलीप ट्रॉफी जीत ली। बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले गए फाइनल में सेंट्रल ने साउथ ज़ोन को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। सेंट्रल जोन ने ओवरऑल सातवीं बार दलीप ट्रॉफी में जीती है।

इस जीत के हीरो रहे यश राठौड़, जिन्होंने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 194 रन बनाए। उनके साथ सारांश जैन ने भी बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। सारांश ने पहली पारी में 69 रन बनाए और पूरे मैच में 179 रन देकर 8 विकेट झटके। वहीं, कप्तान रजत पाटीदार ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने पहली पारी में 101 रन बनाए थे।

करियर बेस्ट पारी खेलने वाले यश राठौड़ प्लेयर ऑफ द मैच रहे जबकि 136 रन बनाने के साथ ही 16 विकेट लेने वाले सारांश जैन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

फाइनल के आखिरी दिन सेंट्रल ज़ोन को जीत के लिए 65 रन का लक्ष्य मिला था। हालांकि शुरुआत आसान नहीं रही। साउथ ज़ोन के बाएं हाथ के स्पिनर अंकित शर्मा और तेज़ गेंदबाज़ गुरजपनीत सिंह ने पिच की उछाल और टर्न का फायदा उठाते हुए मुकाबले में रोमांच बनाए रखा। अंकित और गुरजपनीत ने दो-दो विकेट लिए और सेंट्रल की टीम दबाव में आ गई।

दानिश मालेवार ने मिडविकेट पर दो रन लेकर खाता खोला लेकिन जल्द ही अंकित शर्मा की घूमती गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद कुछ समय तक साउथ की उम्मीदें जीवित रहीं। मगर यश राठौड़ और अक्षय वाडकर ने संयम बनाए रखा और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

इस जीत के साथ सेंट्रल ज़ोन ने करीब एक दशक बाद दिलीप ट्रॉफी की ट्रॉफी अपने नाम की। टीम की कामयाबी में बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी दोनों विभागों का शानदार संतुलन देखने को मिला।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story