Yash Dayal: यश दयाल का करियर खतरे में, इस टी20 लीग ने लगाया बैन

यश दयाल पर इस टी20 लीग में खेलने पर लगा बैन।
Yash Dayal exploitation case: तेज गेंदबाज यश दयाल की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। दो अलग-अलग यौन शोषण के आरोप झेल रहे यश का क्रिकेट करियर पर तलवार लटक रही। उन पर नाबालिग से यौन शोषण का आरोप लगा है। जयपुर के सांगानेर सदर थाने में मामला दर्ज होने के बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने उन्हें आगामी यूपी टी20 लीग से बैन कर दिया है।
यश दयाल, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सदस्य थे और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी, ने इस सीजन में 15 मैचों में 13 विकेट लिए थे। लेकिन इन आरोपों ने उनके क्रिकेट करियर पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया। यूपीसीए का कहना है कि खेल की ईमानदारी बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाना जरूरी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी टी20 लीग की टीम गोरखपुर लायंस ने उन्हें 7 लाख रुपये में खरीदा था। लेकिन कानूनी विवाद के कारण अब वे लीग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी और पुलिस कार्रवाई पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि मामला नाबालिग से जुड़ा है, जो बेहद संवेदनशील है। अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी।
पहले भी लगे थे गंभीर आरोप
यह यश दयाल के खिलाफ पहला मामला नहीं है। इससे पहले गाजियाबाद में भी उनके खिलाफ एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का आरोप था कि यश ने शादी का झांसा देकर पांच साल तक भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक शोषण किया था। यह शिकायत 21 जून को मुख्यमंत्री के ऑनलाइन पोर्टल के जरिए दर्ज हुई थी।
इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। लेकिन जुलाई की शुरुआत में जयपुर में दर्ज नाबालिग मामले में उन्हें कोई राहत नहीं मिली।
27 साल का यश दयाल का क्रिकेट करियर अब अनिश्चितता में है। आईपीएल खिताब जीतने के बाद उनसे बेहतर भविष्य की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन लगातार कानूनी परेशानियों और गंभीर आरोपों ने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है। यदि आरोप साबित होते हैं, तो उनका पेशेवर क्रिकेट में लौटना बेहद मुश्किल हो सकता है।
