SA WTC Final: 27 साल बाद ICC चैंपियन बने, साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, बावुमा एंड कंपनी का देश में हुआ हीरो जैसा स्वागत

SA WTC Final: साउथ अफ्रीका ने 27 साल के लंबे इंतजार के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती। लॉर्ड्स में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में साउथ अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया था। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने न सिर्फ टेस्ट मेस पर कब्जा किया बल्कि सालों से लगे चोकर्स के टैग को भी पीछे छोड़ दिया।
साउथ अफ्रीकी टीम की जोहान्सबर्ग वापसी पर फैंस ने जबरदस्त जश्न मनाया। जैसे ही कप्तान टेम्बा बावुमा WTC मेस लेकर एयरपोर्ट से बाहर आए, वहां मौजूद हजारों फैंस ने तालियों, नारों और झंडों के साथ उनका स्वागत किया। कोच शुक्री कॉनराड और सभी खिलाड़ी भी इस पल से भावुक नजर आए। कुछ खिलाड़ी देश का झंडा लहराते दिखे, तो कुछ फैंस से मिलकर तस्वीरें और ऑटोग्राफ देते रहे।
The Proteas are given a hereos welcome at the OR TAMBO International airport following their triumph at the #WTC2O25Final pic.twitter.com/nYljASMuCt
— Shazi (@NkosinathiShazi) June 18, 2025
इस जीत का असर सिर्फ एक ट्रॉफी जीतने तक सीमित नहीं है। साउथ अफ्रीका में पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट को लेकर लोगों की दिलचस्पी कम होती जा रही थी। लेकिन इस जीत ने उम्मीद जगा दी है कि अब टेस्ट फॉर्मेट को देश में एक नई पहचान मिलेगी और युवा फिर से लाल गेंद की क्रिकेट को गंभीरता से लेंगे।
लॉर्ड्स टेस्ट में साउथ अफ्रीका की जीत कई शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शनों की वजह से संभव हो सकी। पहली पारी में खाता तक न खोल पाने वाले ऐडन मार्करम ने दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी की और 136 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। कप्तान बावुमा ने भी चोट के बावजूद 66 अहम रन बनाए और टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला।
गेंदबाज़ी में कागिसो रबाडा सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने पूरे मैच में 9 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी की रीढ़ तोड़ दी। 282 रन का लक्ष्य मुश्किल था, लेकिन साउथ अफ्रीका ने संयम और हिम्मत से खेल दिखाया और 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली।
ये जीत सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीकी क्रिकेट के लिए एक नया युग है। फैंस को अब उम्मीद है कि ये टीम आगे भी इसी जज्बे और जुनून के साथ खेलेगी और टेस्ट क्रिकेट को फिर से बुलंदियों तक पहुंचाएगी।