WTC Points table: पाकिस्तान ने द. अफ्रीका के 10 टेस्ट जीत के सिलसिले को रोका, पॉइंट्स टेबल में भारत से ऊपर निकला

पाकिस्तान की साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ।
WTC Points table update: पाकिस्तान ने लाहौर में खेले गए पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 93 रन से हराया। ये पाकिस्तान की मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में पहली जीत है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के 10 टेस्ट जीत के सिलसिले पर भी ब्रेक लगा दिया। पाकिस्तान को इस जीत का बड़ा फायदा मिला है।
पाकिस्तान अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भारत से ऊपर निकल गया है। ये पाकिस्तान का मौजूदा साइकिल का पहला टेस्ट था और इस जीत के साथ उसके 12 अंक और 100 पर्सेंटेज पॉइंट हो गए हैं और ऑस्ट्रेलिया के बाद अंक तालिका में पाकिस्तान दूसरे स्थान पर आ गया है। तीसरे स्थान पर श्रीलंका और भारत चौथे पायदान पर है।
भारत ने अबतक 7 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 4 में उसे जीत मिली है जबकि 2 हारे जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। भारत के खाते में 52 पॉइंट हैं लेकिन उसका पर्सेंटेज पॉइंट 61.90 है। ऑस्ट्रेलिया ने अबतक खेले तीनों टेस्ट जीते हैं और वो 36 अंकों और 100 पर्सेंटेज पॉइंट के साथ पहले स्थान पर है। इंग्लैंड पांचवें, बांग्लादेश छठे और डिफेंडिंग चैंपियन साउथ अफ्रीका सातवें पायदान पर है। ये साउथ अफ्रीका का भी मौजूदा साइकिल का पहला टेस्ट मैच था।
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने लाहौर टेस्ट जीत के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि आपको हमेशा अच्छी शुरुआत करनी चाहिए। पिछली टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम के साथ खेलना एक शानदार मौका है। हम घर वापस आकर, टेस्ट क्रिकेट खेलकर और जीत के साथ शुरुआत करके बहुत उत्साहित हैं। मुझे लगता है कि यह एक शानदार शुरुआत है। हमने आज यहां जीत हासिल कर ली है, और अब हम अगले मैच की ओर बढ़ रहे हैं।'
इससे पहले, बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली के शानदार प्रदर्शन (10-191) और शाहीन शाह अफरीदी के 4-33 के महत्वपूर्ण प्रदर्शन ने चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी लाइनअप को 183 रनों पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई।
नौमान अली का घरेलू पिचों पर शानदार प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने अपने पिछले 5 घरेलू टेस्ट में 46 विकेट लिए, जिनमें इंग्लैंड के खिलाफ 20 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 विकेट शामिल हैं। उन्होंने लाहौर टेस्ट की पहली पारी में 6 और दूसरी में 4 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने लगातार 28 ओवर गेंदबाजी की।
साउथ अफ्रीका को लाहौर टेस्ट में 277 रन का टारगेट मिला था। कल के 51/2 रन के स्कोर से आगे खेलते हुई मेहमान टीम 183 रन पर ऑल आउट हो गई और 93 रन से टेस्ट हार गई।
