WTC Final 2025 weather: डब्ल्यूटीसी फाइनल में क्या बारिश बनेगी बाधा? पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम, मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

wtc final weather: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में क्या बारिश से खेल खराब होगा?
WTC Final 2025 weather: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2025) 11 जून से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें खिताब के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन इस बड़े मुकाबले में मौसम बड़ा फैक्टर साबित हो सकता।
ऑस्ट्रेलिया ने इस WTCचक्र में अपराजेय रहते हुए चार सीरीज़ में जीत हासिल की और दो में ड्रॉ खेला। भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हराकर उन्होंने फाइनल का टिकट पक्का किया था। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 2-0 से हराया और WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही। साउथ अफ्रीका फाइनल में होम टीम की भूमिका में रहेगी क्योंकि ICC के नियमों के अनुसार पॉइंट्स टेबल की टॉप टीम को यह दर्जा मिलता है।
टीमें घोषित, नई ओपनिंग पर नजर
दोनों टीमों ने पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी। जहां साउथ अफ्रीका ने अपने नियमित खिलाड़ियों को ही उतारा है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन पारी की शुरुआत करेंगे।
wtc final weather
Accuweather की रिपोर्ट के मुताबिक, 11 जून यानी पहले दिन आसमान में बादल छाए रह सकते हैं लेकिन बारिश की आशंका कम है। सबसे ज़्यादा चिंता दूसरे और तीसरे दिन की है, जहां क्रमशः 65 और 60% बारिश की आशंका जताई गई है। चौथा और पांचवां दिन मौसम साफ रहेगा। इन दो दिनों में बारिश की 2 और 17 फीसदी आशंका है। इसका मतलब दिन का खेल पूरा होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक और न्यूनतम 14 डिग्री के आस-पास रह सकता है।
अगर बारिश ने किया खेल खराब तो क्या होगा?
ICC ने मैच के लिए एक रिजर्व डे (16 जून) रखा है। यह दिन तभी उपयोग किया जाएगा, जब पहले पांच दिनों में बारिश की वजह से तय ओवर से कम का खेल हुआ होगा और उसकी भरपाई नहीं हो पाई हो। अगर रिजर्व डे के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकलता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा और ट्रॉफी साझा करनी होगी।
WTC Final 2025 SA vs AUS Teams:
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: 1 एडेन मार्करम, 2 रयान रिकलटन, 3 वियान मुल्डर, 4 टेम्बा बावुमा (कप्तान), 5 ट्रिस्टन स्टब्स, 6 डेविड बेडिंघम, 7 काइल वर्नेन, 8 मार्को यानसन, 9 केशव महाराज, 10 कागिसो रबाडा, 11 लुंगी एनगिडी।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: 1 उस्मान ख्वाजा, 2 मार्नस लाबुशेन, 3 कैमरून ग्रीन, 4 स्टीवन स्मिथ, 5 ट्रैविस हेड, 6 ब्यू वेबस्टर, 7 एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), 8 पैट कमिंस (कप्तान), 9 मिशेल स्टार्क, 10 नाथन लियोन, 11 जोश हेज़लवुड।
wtc final pitch report: कैसा होगा पिच का मिजाज?
लॉर्ड्स मैदान पर बहुत ज्यादा रन नहीं बनते हैं और ओवरकास्ट कंडीशंस में गेंदबाजों को फायदा मिलता है। जून की शुरुआत में न तो साउथ अफ्रीका और न ही ऑस्ट्रेलिया को यहां खेलने का अनुभव है। इस बार स्प्रिंग का मौसम यहां सूखा रहा है, इसका मतलब विकेट भी ड्राय रह सकता है। यानी स्पिन गेंदबाज भी खेल में आएंगे।
फैंस की उम्मीदें और टेंशन
दोनों टीमों के फैन्स इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं लेकिन बारिश की चिंता खेल का मजा किरकिरा कर सकती है। हालांकि, रिजर्व डे होने से उम्मीद ज़रूर बनी हुई है कि हमें एक नतीजा मिलेगा और क्रिकेट को एक नया टेस्ट चैंपियन।