WTC final: इंग्लैंड में ही क्यों हो फाइनल? पैट कमिंस ने उठाए सवाल, बताया- कहां खेला जाना चाहिए

pat cummins ने wtc final के वेन्यू को लेकर बड़ी बात कही है।
WTC final: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेज़बानी को लेकर बड़ा सुझाव दिया। उनका मानना है कि इस बड़े मुकाबले को हर बार इंग्लैंड में आयोजित करने की बजाय, पिछली विजेता टीम के देश में कराया जाना चाहिए।
लॉर्ड्स स्टेडियम में 11 जून से शुरू हो रहे फाइनल से पहले कमिंस ने कहा, 'लॉजिस्टिक के लिहाज़ से एक ही वेन्यू पर फाइनल कराना सबसे आसान है, लेकिन अगर संभव हो तो पिछली विजेता टीम फाइनल की मेज़बानी करे। उन्होंने आगे कहा, 'अगर ऐसा नहीं हो पाता, तो लॉर्ड्स हमेशा से एक शानदार और प्रतिष्ठित विकल्प है।'
बीसीसीआई भी चाहती है मेज़बानी?
हाल ही में खबरें आई थीं कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेज़बानी के बारे में विचार कर रहा। ऐसे में पैट कमिंस का यह बयान इस बहस को और हवा देता है कि क्या इंग्लैंड से बाहर WTC फाइनल कराया जा सकता है।
WTC से ज़्यादा खास ODI वर्ल्ड कप: कमिंस
पैट कमिंस ने माना कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना बड़ी उपलब्धि होगी, लेकिन उन्होंने 2023 में भारत में जीता गया वनडे वर्ल्ड कप इसे ज्यादा अहम बताया। कमिंस ने कहा, 'पिछले चार सालों में हमारी टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। दो खिताब (WTC ट्रॉफी) इस बात की पहचान हैं कि हम अलग-अलग हालात में बेस्ट टीम रहे हैं। लेकिन 2023 का वर्ल्ड कप मेरे लिए नंबर वन रहेगा।'
कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत और श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर इस बार भी फाइनल में जगह बनाई है। अगर वे एक और WTC ट्रॉफी जीत लेते हैं, तो यह उनकी कप्तानी के सुनहरे अध्याय में नया पन्ना जोड़ देगा। अब देखना होगा कि WTC फाइनल की मेज़बानी को लेकर यह विचार आगे बढ़ता है या लॉर्ड्स ही अगले चक्रों के लिए भी पसंदीदा बना रहेगा।