WTC Final 2025: इतिहास रचने से 69 रन दूर साउथ अफ्रीका, एडेन मार्कराम का नाबाद शतक; ऑस्ट्रेलिया पर हार संकट

WTC Final 2025 SA vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है। साउथ अफ्रीका अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत से केवल 69 रन दूर है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक, साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए कुल 282 रन का लक्ष्य मिला है।
एडेन मार्कराम ने ठोका दमदार शतक
सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम ने बेहद संयमित और क्लासिक अंदाज में 102 रन की नाबाद पारी खेली है। उनकी इस पारी ने साउथ अफ्रीका की जीत की नींव रख दी है। मार्कराम ने अभी तक 159 गेंदों में 11 चौके लगाए हैं और क्रीज पर पूरी मजबूती से टिके हुए हैं। तेम्बा बावुमा ने उनका बेहतरीन साथ दिया और वो 65 रन पर नाबाद हैं। बावुमा ने अपनी पारी में 5 चौके लगाए।
Ultimate knock in the Ultimate Test 💯
— ICC (@ICC) June 13, 2025
Aiden Markram brings in all his class and experience on the biggest stage 🫡
Follow the #WTC25 Final action LIVE ➡️ https://t.co/pQ7yVBzaQL pic.twitter.com/QLh0D2md33
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की मेहनत बेअसर
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने रयान रिकेल्टन और वियान मुल्डर का विकेट लिया, लेकिन इसके बाद मार्कराम और तेम्बा बावुमा के बीच हुई साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया की वापसी की राह मुश्किल कर दी।
WTC ट्रॉफी के बेहद करीब साउथ अफ्रीका
अगर साउथ अफ्रीका चौथे दिन बिना जल्दी विकेट गंवाए 69 रन और बना लेती है, तो यह टीम अपने टेस्ट इतिहास में पहली बार WTC ट्रॉफी पर कब्जा कर लेगी। टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ने इस मैच में दमदार प्रदर्शन किया है।
Aiden Markram leads the Proteas charge to set up a riveting final session on Day 3 at Lord's 🔥
— ICC (@ICC) June 13, 2025
Follow the #WTC25 Final action LIVE ➡️ https://t.co/pQ7yVByD1d pic.twitter.com/sZ8PrJXWYZ
ऑस्ट्रेलिया के पास वापसी का आखिरी मौका
हालांकि मैच अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। नए दिन की नई गेंद, सुबह की नमी और दबाव ऑस्ट्रेलिया को मौका दे सकते हैं। लेकिन उन्हें चमत्कारी गेंदबाजी करनी होगी।
WTC Final 2025 SA vs AUS: संक्षिप्त स्कोरकार्ड; डे-3
- लक्ष्य: 282 रन
- साउथ अफ्रीका: 213/2
- एडेन मार्कराम: 102*
- तेम्बा बावुमा : 65*
- जीत के लिए रन: 69
- हाथ में विकेट: 8
