WTC final: टीम इंडिया नहीं खेलेगी तो क्या...डब्ल्यूटीसी फाइनल बिना भारत के नहीं होगा! जानें कैसे?

wtc final के लिए मैच ऑफिशियल्स फाइनल कर लिए गए हैं।
WTC final: भले ही टीम इंडिया ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में जगह नहीं बना सकी लेकिन फिर भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का भारत से कनेक्शन होगा। जी हां, टेस्ट क्रिकेट के इस महामुकाबले के हिस्सा बनेंगे दो भारतीय। जवागल श्रीनाथ और नितिन मेनन लॉर्ड्स के मैदान पर अपनी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।
ICC ने WTC Final के लिए मैच ऑफिशियल्स का ऐलान कर दिया है। इसमें पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को मैच रेफरी बनाया गया है। वहीं, भारतीय अंपायर नितिन मेनन फोर्थ अंपायर की भूमिका में होंगे। मुकाबला 11 जून से लॉर्ड्स, इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।
श्रीनाथ मैच रेफरी का रोल निभाएंगे
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीनाथ पहले भी कई बड़े अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में मैच रेफरी की भूमिका निभा चुके हैं। उनका अनुभव और शांत स्वभाव उन्हें ICC के सबसे भरोसेमंद रेफरीज़ में शामिल करता है। यह उनके करियर का एक और बड़ा पड़ाव होगा, जहां वे एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की निगरानी करेंगे।
WTC फाइनल में पहली बार नितिन मेनन
भारत के उभरते हुए अंपायर नितिन मेनन के लिए WTC final 2025 उनका पहला बड़ा रेड-बॉल फाइनल होगा। इससे पहले वे 2021 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में टीवी अंपायर की भूमिका निभा चुके हैं। अब लॉर्ड्स में वे बतौर फोर्थ अंपायर इस मैच का हिस्सा बनेंगे।
अन्य अधिकारी भी होंगे अनुभवी
इस मुकाबले में इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और न्यूजीलैंड के क्रिस गफैनी ऑन-फील्ड अंपायर होंगे। इलिंगवर्थ इससे पहले भी दोनों WTC फाइनल का हिस्सा रह चुके हैं और 2024 में ICC अंपायर ऑफ द ईयर भी चुने गए थे। रिचर्ड केटलबरो, एक अनुभवी नाम, इस बार टीवी अंपायर होंगे। उन्होंने कई वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में अपनी भूमिका निभाई है।
ICC WTC Final 2025 के मैच अधिकारी
मैच रेफरी: जवागल श्रीनाथ (भारत)
ऑन-फील्ड अंपायर: रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड), क्रिस गफैनी (न्यूजीलैंड)
टीवी अंपायर: रिचर्ड केटलबरो (इंग्लैंड)
फोर्थ अंपायर: नितिन मेनन (भारत)