WPL 2026: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 की तारीख का ऐलान, दो शहरों में होंगे मुकाबले

वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 का आयोजन जनवरी-फरवरी में होगा।
WPL 2026 schedule: महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का इंतज़ार अब खत्म हो गया। गुरुवार को दिल्ली में हुई नीलामी के दौरान लीग चेयरमैन जयेश जॉर्ज ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि वुमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन 9 जनवरी से 5 फरवरी के बीच होगा। इस बार टूर्नामेंट दो शहरों- नवी मुंबई और वडोदरा में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट की शुरुआत नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम से होगी। इसी मैदान पर हाल ही में भारत ने महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल जीता था। लीग का पहला चरण यहीं खेला जाएगा। इसके बाद कारवां वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम पहुंचेगा, जहां 5 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पहली बार WPL जनवरी-फरवरी विंडो में आयोजित हो रहा जबकि इससे पहले तीनों सीजन फरवरी-मार्च में IPL से ठीक पहले खेले गए थे। इस वजह से इस बार लीग का टकराव किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय मैच से नहीं होगा।
गुरुवार का दिन WPL के इतिहास में खास रहा, क्योंकि पहली बार लीग ने मेगा ऑक्शन कराया और पहली बार टीमों को राइट-टू-मैच (RTM) कार्ड का विकल्प मिला। इस विकल्प ने टीमों को अपने पुराने स्टार खिलाड़ियों को वापस खरीदने का मौका दिया।
मुंबई इंडियंस WPL की सबसे सफल टीम है, जिसने तीन में से 2 बार खिताब जीता है। RCB ने 2024 में अपनी पहली ट्रॉफी जीती थी जबकि दिल्ली कैपिटल्स तीनों सीजन में उपविजेता रही है। वुमेंस प्रीमियर लीग के ठीक 10 दिन बाद भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां 15 फरवरी से 9 मार्च तक तीन T20I, तीन ODI और एक टेस्ट खेला जाएगा।
दिल्ली कैपिटल्स के को-ओनर पार्थ जिंदल ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में लीग को बड़ा विंडो मिलेगा ताकि टूर्नामेंट होम-एंड-अवे फॉर्मेट में खेला जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में एक या दो नई टीमें जुड़ने की पूरी संभावना है। 2023 में पहली बार वुमेंस प्रीमियर लीग दो से ज्यादा शहरों में खेला गया था-लखनऊ, वडोदरा, मुंबई और बेंगलुरु में मैच हुए थे, लेकिन 2026 के लिए फिर से दो शहरों का फॉर्मेट अपनाया गया है। बीसीसीआई इस समय विंडो को छोटा रखकर टूर्नामेंट को कॉम्पैक्ट रखना चाहता है।
कुल मिलाकर, 2026 का सीजन कई मायनों में खास होने जा रहा है- नई तारीखों का स्लॉट, दो नए वेन्यू, मेगा ऑक्शन, RTM कार्ड और बिना किसी इंटरनेशनल क्लैश के। फैंस के लिए भी यह सीजन रोमांच और नई कहानियों से भरा होने वाला है।
