WPL 2026 Opening Ceremony: हनी सिंह और जैकलिन लगाएंगी ग्लैमर का तड़का, कहां, कब देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग?

WPL 2026 Opening Ceremony: ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन परफॉर्म करेगा।
WPL 2026 Opening Ceremony: महिला क्रिकेट के बढ़ते कद का जश्न एक बार फिर बड़े मंच पर दिखने वाला। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की शुरुआत 9 जनवरी को एक भव्य ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी। नवी मुंबई के डीवय पाटिल स्टेडियम में होने वाला यह कार्यक्रम सिर्फ एक टूर्नामेंट की शुरुआत नहीं, बल्कि भारत में महिला क्रिकेट की बदलती तस्वीर का प्रतीक होगा।
विमेंस प्रीमियर लीगका यह चौथा सीजन ऐसे समय में आ रहा, जब महिला टी20 क्रिकेट को पहले से कहीं ज्यादा लोकप्रियता मिल रही। भरे हुए स्टेडियम,मजबूत टीवी रेटिंग और सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा ने WPL को एक प्रीमियम लीग बना दिया। ओपनिंग सेरेमनी इसी ग्रोथ को सेलिब्रेट करने और बड़े इरादों का संकेत देने के लिए तैयार की गई।
MI बनाम RCB से होगा धमाकेदार आगाज
ओपनिंग सेरेमनी के बाद डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के पास स्टार खिलाड़ी हैं और फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। ओपनिंग सेरेमनी शाम करीब 6:45 बजे शुरू होगी जबकि मुकाबले की पहली गेंद 7:30 बजे डाली जाएगी। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और टीवी पर देखने वालों के लिए यह शाम पूरी तरह एंटरटेनमेंट और क्रिकेट से भरी होगी।
ओपनिंग सेरेमनी में सितारों की चमक
WPL 2026 की ओपनिंग सेरेमनी में म्यूजिक और ग्लैमर का जबरदस्त तड़का लगेगा। मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह परफॉर्मेंस देंगे, जिससे स्टेडियम का माहौल पूरी तरह जोशीला हो जाएगा। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अपने डांस परफॉर्मेंस से रंग जमाएंगी। उनका एक्ट महिला खेलों में आत्मविश्वास और मजबूती का जश्न होगा। इसके अलावा मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ संधू मंच पर नजर आएंगी। वह अपने संबोधन में हौसले, विश्वास और अवसर जैसे विषयों पर बात करेंगी, जिससे खेल और समाज के बीच एक मजबूत कनेक्शन बनेगा।
कहां होगा लाइव टेलिकास्ट औऱ स्ट्रीमिंग?
भारत में WPL 2026 की ओपनिंग सेरेमनी का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं डिजिटल दर्शक JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर सेरेमनी और सभी मैच लाइव देख सकेंगे। नवी मुंबई की रोशनी में क्रिकेट और मनोरंजन के इस संगम के साथ WPL 2026 एक यादगार सीजन का वादा करता है।
दो शहरों में खेला जाएगा WPL 2026
इस बार WPL को ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने के लिए टूर्नामेंट दो शहरों में आयोजित किया जा रहा। शुरुआती मुकाबले नवी मुंबई में होंगे जबकि इसके बाद लीग वडोदरा शिफ्ट होगी। वडोदरा का कोटांबी स्टेडियम 3 फरवरी को एलिमिनेटर और 5 फरवरी को फाइनल की मेजबानी करेगा। गुजरात में फाइनल का आयोजन WPL के विस्तार की साफ झलक देता।
