Women's World cup: वर्ल्ड कप ट्रॉफी लॉन्च पर बोलीं हरमनप्रीत- खत्म होगा ICC खिताब का सूखा

ICC Women's ODI World cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि उनकी टीम इस बार महिला विश्व कप जीतने की पूरी कोशिश करेगी। हरमनप्रीत ने ये बात सोमवार को वुमेंस वनडे विश्व कप की ट्रॉफी लॉन्चिंग सेरेमनी में कही। इस मौके पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह, आईसीसी चेयरमैन जय शाह और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया मौजूद थे। बता दें कि महिला विश्व कप 30 सितंबर से भारत में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट के 13वें संस्करण में आठ टीमें राउंड रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से जोर आजमाइश करेंगी और शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
भारत दो बार विश्व कप जीतने के करीब पहुंच चुका है, जब वह क्रमशः 2005 और 2017 में टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था। हालाँकि, दोनों ही मौकों पर उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। आगामी विश्व कप के शुरू होने में अब केवल 50 दिन बाकी हैं, ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि टीम इस बार इस बाधा को पार करने की कोशिश करेगी और आईसीसी खिताब का सूखा खत्म करेगी।
What a fantastic celebration of women's cricket today, marking 50 days to go until the @cricketworldcup. This promises to be the biggest women's cricket event ever and it all begins on September 30. #CWC25 pic.twitter.com/B9r4OxooIx
— Jay Shah (@JayShah) August 11, 2025
हम इस बार विश्व कप जीतेंगे: हरमनप्रीत
हरमनप्रीत ने वनडे विश्व कप ट्रॉफी के अनावरण समारोह में कहा, 'हम उस बाधा को पार करना चाहते हैं जिसका सभी भारतीय इंतज़ार कर रहे हैं। विश्व कप हमेशा खास होते हैं, मैं हमेशा अपने देश के लिए कुछ खास करना चाहती हूँ। जब भी मैं युवी भैया (युवराज सिंह) को देखती हूँ, तो मुझे बहुत प्रेरणा मिलती है।'
भारत में खेला जाएगा महिला विश्व कप
30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ टूर्नामेंट के अपने पहले मैच से पहले, भारत 14 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलेगा। हरमनप्रीत ने कहा कि डिफेंडिंग चैंपियन के खिलाफ खेलना बेहतरीन तैयारी होगी, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से अच्छी तैयारी होगी
हरमनप्रीत ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है और हमें अपनी स्थिति का पता चलता है। यह श्रृंखला (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय) हमें काफी आत्मविश्वास देगी। हम अपने प्रशिक्षण शिविरों में काफी मेहनत कर रहे हैं और नतीजे सामने आ रहे हैं।'
हरमनप्रीत ने 2017 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी नाबाद 171 रनों की यादगार पारी को भी याद किया और इसे अपने और पूरे महिला क्रिकेट के लिए एक निर्णायक क्षण बताया।
उन्होंने आगे कहा, 'वह पारी मेरे और पूरे महिला क्रिकेट के लिए वाकई खास थी। उस पारी के बाद मेरे लिए बहुत कुछ बदल गया। जब हम भारत वापस आए, तो भले ही हम हार गए थे, लेकिन बहुत से लोग हमारा इंतज़ार कर रहे थे और हमारा उत्साह बढ़ा रहे थे। मेरे रोंगटे आज भी खड़े हो जाते हैं।'
हरमनप्रीत ने 20 चौकों और सात छक्कों की मदद से 115 रनों की शानदार 171* रन की पारी खेली थी और भारत को 42 ओवरों में 281 रनों का विशाल स्कोर बनाने में मदद की। भारत की 36 रनों की जीत में उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। भारत जीत की स्थिति में होते हुए भी फाइनल में हार गया क्योंकि उसने अपने आखिरी सात विकेट सिर्फ़ 28 रनों पर गंवा दिए और 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 219 रनों पर ऑल आउट हो गया।
हरमनप्रीत एक बार फिर 80 रनों की पारी खेलकर शीर्ष स्कोरर रहीं थखी और भारत यह मैच सिर्फ़ नौ रनों से हार गया। इसलिए, 2017 में टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहने के बाद, भारतीय कप्तान आगामी संस्करण में घरेलू मैदान पर अपनी गलतियों की भरपाई करने के लिए उत्सुक होंगी।
