Emerging asia cup 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच टला एशिया कप, 6 जून से होना था टूर्नामेंट

Womens Emerging Teams Asia Cup: वुमेंस इमर्जिंग एशिया कप टल गया है।
Womens Emerging Teams Asia Cup: महिला क्रिकेट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने सोमवार को घोषणा की कि महिला इमर्जिंग एशिया कप 2025 को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह टूर्नामेंट 6 जून से श्रीलंका में शुरू होना था। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने खराब मौसम और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के चलते टूर्नामेंट को आगे बढ़ाने की गुजारिश की थी, जिसे ACC ने मान लिया।
ACC अध्यक्ष मोहसिन नक़वी, जोकि पीसीबी चेयरमैन भी हैं, ने कहा, 'यह टूर्नामेंट एशिया में महिला क्रिकेट के भविष्य को आकार देने में अहम भूमिका निभाता है। हमारी प्रतिबद्धता है कि युवा महिला क्रिकेटरों को एक सुरक्षित और प्रतिस्पर्धी मंच मिले।' उन्होंने यह भी साफ किया कि टूर्नामेंट का नया शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।
पिछला सीजन रहा था रोमांचक
इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण 2023 में हांगकांग में खेला गया था। इंडिया- A ने फाइनल में बांग्लादेश-A को 31 रन से हराकर खिताब जीता था। उस सीजन में इंडिया-A, पाकिस्तान-A, श्रीलंका-A, बांग्लादेश-A, नेपाल-A, UAE-A, मलेशिया और मेज़बान हांगकांग ने हिस्सा लिया था। हालांकि बारिश ने कई मैचों में खलल डाला था, यहां तक कि सेमीफाइनल भी बारिश की भेंट चढ़ गया था।
पिछले दिनों ऐसी खबरें आईं थीं कि BCCI जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इमर्जिंग एशिया कप से टीम को हटा सकता है। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे, जिसके बाद भारत ने POK में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी। हालांकि, BCCI ने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए झूठा बताया था और कहा था कि इंडिया-A टीम टूर्नामेंट में बनी रहेगी। इस साल मेंस एशिया कप भी होना है। इसे लेकर अबतक तस्वीर साफ नहीं है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए एशिया कप के भी खटाई में पड़ने के असर हैं।