Women ODI WC 2025: श्रेया घोषाल करेंगी ओपनिंग, टिकट सिर्फ ₹100; Google Pay पर प्री-सेल शुरू

Women ODI WC 2025: श्रेया घोषाल करेंगी ओपनिंग, टिकट सिर्फ ₹100 से शुरू
हाइलाइट्स
- श्रेया घोषाल करेंगी उद्घाटन परफॉर्मेंस; ऑफिशियल सॉन्ग “Bring It Home”।
- टिकट ₹100 से- पहला फेज़ सिर्फ Google Pay यूज़र्स के लिए।
- प्री-सेल: 4–8 सितम्बर (7pm तक), जनरल सेल: 9 सितम्बर 8pm से।
- ओपनर: भारत vs श्रीलंका, 30 सितम्बर, गुवाहाटी।
Women ODI WC 2025: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 की शुरुआत इस बार संगीत और क्रिकेट के धमाकेदार कॉम्बो से होगी। बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल 30 सितम्बर को गुवाहाटी में होने वाले उद्घाटन समारोह में लाइव परफॉर्म करेंगी। इसी दिन टूर्नामेंट का पहला मैच भारत बनाम श्रीलंका खेला जाएगा। श्रेया ने टूर्नामेंट का ऑफिशियल एंथम “Bring It Home” भी रिकॉर्ड किया है।
कब और कहां होंगे मैच?
टूर्नामेंट 30 सितम्बर से 2 नवम्बर 2025 तक खेला जाएगा। मैच भारत के गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापत्तनम, नवी मुंबई और श्रीलंका के कोलंबो में तय हैं। ओपनर की वेन्यू/फिक्स्चर डिटेल्स ICC शेड्यूल पेज पर उपलब्ध हैं।
Exciting news 🤩
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) September 4, 2025
India’s musical pride @shreyaghoshal will get Guwahati grooving at the @cricketworldcup Grand Opening Ceremony ahead of the tournament opener between @BCCI and @OfficialSLC on September 30 🎶
Details 👉 https://t.co/6Ug5rCYfeJ pic.twitter.com/iM7lMxuBom
टिकट: सबसे किफायती कीमत
आईसीसी ने लीग मैचों के टिकट की शुरुआती कीमत भारत में ₹100 रखी है। बता दें कि किसी भी ICC ग्लोबल इवेंट के लिए अब तक की रिकॉर्ड लो प्राइसिंग है।
सेल टाइमलाइन (IST)
- प्री-सेल (Google Pay): 4 सितम्बर, शाम 7:00 बजे से 8 सितम्बर, शाम 7:00 बजे तक। Tickets.cricketworldcup.com पर GPay से एक्सेस।
- जनरल सेल: 9 सितम्बर, रात 8:00 बजे से सभी फैंस के लिए खुलेगी।
क्यों है यह फैंस के लिए स्पेशल?
- ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल का लाइव शो + ऑफिशियल एंथम।
- ₹100 से टिकट- स्टेडियम भरने और वुमेंस क्रिकेट की पहुंच बढ़ाने की पहल।
- 8 टीमें, मल्टी-सिटी होस्टिंग (भारत + श्रीलंका), रिकॉर्ड प्राइज़ मनी की रेस।
क्विक फैक्ट्स
ओपनिंग मैच: भारत vs श्रीलंका, 30 सितम्बर, Barsapara (गुवाहाटी)। टाइमिंग: ICC फिक्स्चर पेज के अनुसार।
वेन्यूज (इंडिया): गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापत्तनम, नवी मुंबई | (श्रीलंका): कोलंबो।
FAQs
1. आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में टिकट कितने से शुरू हैं?
भारत में लीग मैचों के टिकट ₹100 से शुरू हैं (फेज-1)।
2. आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के टिकट की प्री-सेल कहां और कब तक है?
Google Pay के ज़रिये Tickets.cricketworldcup.com पर, 4 सितम्बर 7pm से 8 सितम्बर 7pm तक।
3. महिला वनडे विश्व कप के टिकट की जनरल सेल कब खुलेगी?
9 सितम्बर, रात 8 बजे से सभी फैंस के लिए टिकट उपलब्ध होंगे।
4. महिला वनडे विश्व कप के ओपनिंग सेरेमनी में कौन परफॉर्म करेगा?
श्रेया घोषाल, जिन्होंने ऑफिशियल एंथम “Bring It Home” भी रिकॉर्ड किया है।
5. आईसीसी महिला वनडे विश्व कप टूर्नामेंट कहां हो रहा है?
भारत (गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापत्तनम, नवी मुंबई) और श्रीलंका (कोलंबो) में।
सोर्स: आईसीसी डिजिटल और सोशल मीडिया
