रोहित-विराट क्या टेस्ट से संन्यास के बाद ग्रेड-ए से बाहर होंगे? जानें BCCI क्या करेगी

रोहित-विराट क्या टेस्ट से संन्यास के बाद ग्रेड-ए से बाहर होंगे? जानें BCCI क्या करेगी
X
rohit virat retirement: BCCI ने पुष्टि की है कि टेस्ट और T20I से संन्यास लेने के बावजूद विराट कोहली और रोहित शर्मा का ग्रेड-A कॉन्ट्रैक्ट बरकरार रहेगा।

rohit virat retirement: टेस्ट और T20I क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा को BCCI ने ग्रेड-A कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में बरकरार रखने का फैसला किया है। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बुधवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में इस फैसले की पुष्टि की।

बीसीसीआई सचिव सैकिया ने कहा, 'विराट कोहली और रोहित शर्मा का ग्रेड-A कॉन्ट्रैक्ट जारी रहेगा। वे अब भी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और उन्हें ग्रेड-A की सभी सुविधाएं मिलेंगी।'

विराट और रोहित का टेस्ट को अलविदा

भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया। उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 46 रहा और सर्वोच्च स्कोर 254* रहा। वह भारत के लिए टेस्ट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

इसी तरह रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया। 67 टेस्ट में 4,301 रन, 12 शतक और 18 अर्धशतक बनाए। उनका बेस्ट स्कोर 212 रहा। उन्होंने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बतौर ओपनर नई शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया।

टी20 से भी कह चुके हैं अलविदा

T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद विराट और रोहित दोनों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था। विराट ने 125 मैचों में 4188 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं रोहित ने 151 मैचों में 4,231 रन बनाए, 5 शतक और 32 अर्धशतक जड़े। विराट T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, वहीं रोहित फॉर्मेट के टॉप रन-स्कोरर हैं।

क्यों है BCCI का यह फैसला अहम?

इस फैसले से साफ है कि BCCI इन दोनों दिग्गजों की वनडे क्रिकेट में उपयोगिता और अनुभव को अब भी अहम मानती है। इसके साथ ही, BCCI का यह निर्णय भावनात्मक रूप से भी उनके योगदान को सम्मान देने जैसा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story