Rohit-Virat: रोहित-कोहली 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? गंभीर बोले- इतनी दूर की नहीं सोच रहे

Gautam Gambhir on Rohit-virat ODI Future
Gautam Gambhir on Rohit-virat: भारत ने वेस्टइंडीज को दिल्ली टेस्ट में 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की। बतौर टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की ये पहली सीरीज जीत रही। इस सफलता के बाद गौतम गंभीर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की जीत के साथ-साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे फ्यूचर को लेकर सवाल हुआ। इस पर गंभीर ने भी साफ कर दिया कि वनडे विश्व कप दो-ढाई साल दूर है। ऐसे में अभी टीम मैनेजमेंट इतनी दूर की नहीं सोच रहा।
गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित और विराट के भविष्य को लेकर कहा, 'देखिए, 50 ओवरों का विश्व कप अभी ढाई साल दूर है, और मुझे लगता है कि वर्तमान में रहना बहुत ज़रूरी है। यह बहुत ज़रूरी है। ज़ाहिर है, वे (रोहित-विराट) बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वे वापसी कर रहे हैं, उनका अनुभव ऑस्ट्रेलिया में भी काम आएगा। उम्मीद है कि उन दोनों खिलाड़ियों का दौरा सफल रहेगा, और उससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि एक टीम के रूप में, हमारी सीरीज़ सफल रहेगी।'
गंभीर ने भी वही बात दोहराई जो हाल ही में चीफ सेलेक्टर ने भारतीय टीम के ऐलान के वक्त कही थी कि वनडे विश्व कप अभी दूर है और रोहित-विराट पर फैसला जैसा कुछ नहीं है। ये दोनों अभी सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेलते हैं और टीम इंडिया को आने वाले महीनों में गिनती के ही मैच खेलने हैं। ऐसे में अभी से इन दोनों के भविष्य को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। रोहित 2 साल के भीतर 40 साल के हो जाएंगे और विराट की उम्र भी 38 हो जाएगी। ऐसे में फॉर्म और फिटनेस बनाए रखना भी दोनों के लिए चुनौती होगी और दोनों पैमाने पर खरा उतरना दिग्गजों के लिए आसान नहीं होगा।
हाल ही में रोहित शर्मा के स्थान पर शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया जाना भी मैनेजमेंट और बीसीसीआई की सोच दिखा रहा कि वो भविष्य की ओर देख रही और उस आधार पर रोहित-विराट के लिए बहुत ज्यादा कुछ बचा नहीं।
