Asia cup 2025: जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2025 खेलेंगे? कैसा हो सकता भारतीय स्क्वॉड

jasprit bumrah will play asia cup or not
X

jasprit bumrah एशिया कप 2025 खेलेंगे या नहीं?

team india asia cup 2025 squad: जसप्रीत बुमराह की एशिया कप 2025 में वापसी तय दिख रही है। बीसीसीआई को विश्वास है कि एशिया कप से पहले बुमराह पूरी तरह फिट हो जाएंगे। उनके अलावा स्क्वॉड में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं दिख रहा। स्क्वॉड में पावर हिटर्स की भरमार हो सकती है।

team india asia cup 2025 squad: इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया का अगला बड़ा इम्तिहान एशिया कप 2025 है। अब फोकस रेड बॉल से व्हाइट बॉल में शिफ्ट हो जाएगा। 9 सितंबर से यूएई में एशिया कप खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के लिए राहत की बड़ी खबर आई है। इंग्लैंड दौरे पर वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत 3 टेस्ट खेलने वाले जसप्रीत बुमराह एशिया कप में खेल सकते हैं।

ओवल टेस्ट से पहले उनके घुटने में तकलीफ हो गई थी। हालांकि, बीसीसीआई को विश्वास है कि बुमराह एशिया कप से पहले रिकवर हो जाएंगे और अगले साल टी20 विश्व कप को देखते हुए उनका एशिया कप में उतरना पक्का दिख रहा। अगर वो खेलते हैं तो भारत की खिताब की दावेदारी और पक्की हो जाएगी। ॉ

फिटनेस ड्रामा खत्म, बुमराह की जगह पक्की

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाले बुमराह आखिरी टेस्ट में हल्की घुटने की चोट के कारण नहीं खेले थे। इस वजह से उनकी फिटनेस और वर्कलोड को लेकर अटकलें लगाईं जा रहीं थी, खासकर जब एशिया कप के फाइनल (28 सितंबर) के कुछ दिन बाद ही वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज (2 अक्टूबर से) खेलनी है। लेकिन पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई को भरोसा है कि बुमराह के पास एशिया कप से पहले पर्याप्त रिकवरी टाइम होगा।

एनसीए के स्पोर्ट्स साइंस विशेषज्ञ उनकी फिटनेस और वर्कलोड पर नजर रख रहे। यही कारण है कि चयन समिति 19-20 अगस्त को घोषित होने वाली टीम में बुमराह का नाम लगभग तय मान रही।

वर्कलोड मैनेजमेंट पर भी नजर

एशिया कप में खेलने के बावजूद बुमराह को वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से आराम देने पर विचार हो रहा ताकि बर्नआउट से बचा जा सके। हालांकि पूरे दो टेस्ट सीरीज से बाहर रखने की संभावना कम है, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अंक दांव पर हैं। यह रणनीति बताती है कि टीम मैनेजमेंट बुमराह की अहमियत को समझते हुए उन्हें सभी फॉर्मेट में लंबे समय तक फिट रखना चाहता है।

घातक जोड़ी फिर साथ

अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो एशिया कप में बुमराह और अर्शदीप सिंह की घातक जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आएगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस जोड़ी ने शानदार गेंदबाजी से मैच पलटे थे। यॉर्कर, स्लोअर बॉल और डेथ ओवर्स में सटीकता, इनकी सबसे बड़ी ताकत है, जो यूएई की दोहरे उछाल वाले विकटों पर विरोधियों के लिए खतरा बनेगी।

टीम चयन में संतुलन और स्थिरता

बुमराह के अलावा टीम में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं। कप्तान सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी की रीढ़ होंगे। शुभमन गिल को टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिलेगा और उन्हें टी20 टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है।

पिछले कुछ समय में चयनकर्ताओं ने अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के बीच अच्छा संतुलन बनाया है, जो पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे मजबूत प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ कारगर हो सकता है।

भारत खिताब का प्रबल दावेदार

टी20 क्रिकेट में दुनिया की शीर्ष टीमों में शामिल भारत इस बार भी एशिया कप में फेवरेट के तौर पर उतरेगा। श्रीलंका (ICC T20I रैंकिंग में सातवें) को मुख्य चुनौती माना जा रहा है, लेकिन बुमराह की मौजूदगी और टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड विरोधियों के लिए मुश्किलें खड़ी करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story