WCL 2025: क्या पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगा भारत? स्पॉन्सर के पीछे हटने से फिर विवाद

wcl 2025 ind vs pak
X

wcl 2025 ind vs pak: भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल होगा या नहीं?

WCL 2025: भारत और पाकिस्तान की टीमें वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। दोनों के बीच ये मुकाबला होगा या नहीं, इस पर सवाल है। सेमीफाइनल से पहले टूर्नामेंट के अहम स्पॉन्सर ने भी मुकाबले से हाथ खींच लिए।

WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला 31 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाना है। हालांकि, सवाल यही है कि क्या दोनों टीमों के बीच ये नॉकआउट मुकाबला होगा? क्या भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में उतरेंगे?

क्योंकि भारत पहले ही ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर चुका है। इसी वजह से सेमीफाइनल को लेकर भी संशय गहराता जा रहा। इस बीच, अहम स्पॉन्सर EaseMyTrip ने भी हाथ खींच लिए हैं।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में ग्रुप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। अब जब सेमीफाइनल में दोनों टीमों का आमना-सामना तय हुआ है, तो सवाल फिर से खड़े हो गए हैं कि क्या भारत खेलेगा या नहीं?

EaseMyTrip ने खींचे हाथ

देशभक्ति की भावना के तहत WCL के प्रमुख स्पॉन्सर EaseMyTrip ने भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल से अपना हाथ पीछे खींच लिए हैं। कंपनी के को-ओनर निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया पर कहा कि ये फैसला किसी ब्रांडिंग या आर्थिक वजह से नहीं, बल्कि देशहित और नैतिक ज़िम्मेदारी के तहत लिया गया।

शिखर धवन ने भी किया इशारा

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और वर्तमान में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में खेल रहे शिखर धवन ने पहले ही संकेत दिए थे कि अगर भारत को पाकिस्तान से खेलना पड़ा, तो वो व्यक्तिगत रूप से मैच का हिस्सा नहीं बनेंगे। ऐसे में टीम सिलेक्शन और मैच की वैधता पर और ज्यादा सवाल खड़े हो गए।

अभी तक आयोजकों की चुप्पी

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स प्रबंधन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। फैंस, खिलाड़ियों और ब्रॉडकास्टर्स की चिंता बढ़ती जा रही। इस अनिश्चितता ने सेमीफाइनल के माहौल को और भी तनावपूर्ण बना दिया।

कैसे पहुंची दोनों टीमें सेमीफाइनल में

भारत ने ग्रुप स्टेज में वेस्टइंडीज चैंपियंस को हराकर चौथा स्थान हासिल किया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने अपने सभी मुकाबले दमदार प्रदर्शन के साथ जीतकर टॉप पर जगह बनाई।

क्या होगा आगे?

अब सबकी निगाहें WCL और दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड पर टिकी हैं। क्या कोई समझौता होगा? या फिर फिर से राजनीति और तनाव खेल के ऊपर भारी पड़ जाएगा?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story