वियान मुल्डर का धमाका: 148 साल में पहली बार हुआ ऐसा, टेस्ट कप्तानी के डेब्यू पर ठोका तिहरा शतक, लारा के रिकॉर्ड पर नजर

148 साल में पहली बार हुआ ऐसा, टेस्ट कप्तानी के डेब्यू पर ठोका तिहरा शतक, लारा के रिकॉर्ड पर नजर
X
zimbabwe vs south africa: वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज़ तिहरा शतक ठोक डाला।वो टेस्ट कप्तान बनने के पहले ही मैच में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए।

Wiaan Mulder Triple century: दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरी टेस्ट में ऐसा धमाका किया, जिसने टेस्ट क्रिकेट के कई रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ दिया। मुल्डर ने 297 गेंदों में तिहरा शतक लगाकर टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ तिहरा शतक जड़ा और दुनिया को अपनी बल्लेबाज़ी का दीवाना बना दिया।

इस मामले में वह सिर्फ वीरेंद्र सहवाग से पीछे हैं, जिन्होंने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में 278 गेंदों में 300 रन पूरे किए थे। मुल्डर अब टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले केवल दूसरे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ बन गए। इससे पहले हाशिम अमला ने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में नाबाद 311 रन बनाए थे।

ट्रिपल सेंचुरी जमाने वाले पहले कप्तान मुल्डर

मुल्डर टेस्ट कप्तान बनने के पहले ही मैच में तिहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के ग्राहम डाउलिंग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1969 में भारत के खिलाफ 239 रन बनाए थे। साथ ही, उन्होंने ग्रेम स्मिथ का 277 रनों का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया और दक्षिण अफ्रीका के किसी कप्तान का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया।

एक ही दिन में सबसे ज्यादा रन

मुल्डर ने मैच के पहले दिन 264 रन बना दिए, जो किसी भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ द्वारा एक दिन में सबसे ज्यादा रन हैं। टेस्ट क्रिकेट में पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह दूसरे नंबर पर हैं। 27 साल और 138 दिन की उम्र में मुल्डर तिहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा टेस्ट कप्तान बन गए।

इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के बॉब सिम्पसन के नाम था, जिन्होंने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ 311 रन बनाए थे। खास बात ये है कि कुछ दिन पहले ही भारत के शुभमन गिल 269 रन बनाकर इस रिकॉर्ड से चूक गए थे।

मुल्डर ने नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए टीम की कमान संभाली। उन्होंने डेविड बेडिंघम के साथ 184 रन और फिर लुआन-द्रे प्रिटोरियस के साथ 217 रन की साझेदारी की। उनकी डबल सेंचुरी 214 गेंदों में आई, जो दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी सबसे तेज़ डबल सेंचुरी है।

वियान मुल्डर की यह पारी सिर्फ आंकड़ों में बड़ी नहीं है, बल्कि यह उनके जज़्बे, लीडरशिप और कमबैक की कहानी भी है- और टेस्ट क्रिकेट में यह पारी आने वाले समय में एक मिसाल बनकर याद रखी जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story