वियान मुल्डर का धमाका: 148 साल में पहली बार हुआ ऐसा, टेस्ट कप्तानी के डेब्यू पर ठोका तिहरा शतक, लारा के रिकॉर्ड पर नजर

Wiaan Mulder Triple century: दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरी टेस्ट में ऐसा धमाका किया, जिसने टेस्ट क्रिकेट के कई रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ दिया। मुल्डर ने 297 गेंदों में तिहरा शतक लगाकर टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ तिहरा शतक जड़ा और दुनिया को अपनी बल्लेबाज़ी का दीवाना बना दिया।
इस मामले में वह सिर्फ वीरेंद्र सहवाग से पीछे हैं, जिन्होंने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में 278 गेंदों में 300 रन पूरे किए थे। मुल्डर अब टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले केवल दूसरे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ बन गए। इससे पहले हाशिम अमला ने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में नाबाद 311 रन बनाए थे।
300 up for Wiaan Mulder! Absolutely incredible! 💯💯💯
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) July 7, 2025
A triple century that will go down in the history books 🇿🇦🏏.
A masterclass in concentration, technique, and sheer determination from the Proteas skipper 💪🔥. #WozaNawe pic.twitter.com/nyiXH353qR
ट्रिपल सेंचुरी जमाने वाले पहले कप्तान मुल्डर
मुल्डर टेस्ट कप्तान बनने के पहले ही मैच में तिहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के ग्राहम डाउलिंग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1969 में भारत के खिलाफ 239 रन बनाए थे। साथ ही, उन्होंने ग्रेम स्मिथ का 277 रनों का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया और दक्षिण अफ्रीका के किसी कप्तान का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया।
The records just keep coming for Wiaan Mulder 🇿🇦💪!
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) July 7, 2025
What an astonishing display of skill, composure, and sheer determination! 🔥🏏 #WozaNawe pic.twitter.com/mWlR2UcOPS
एक ही दिन में सबसे ज्यादा रन
मुल्डर ने मैच के पहले दिन 264 रन बना दिए, जो किसी भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ द्वारा एक दिन में सबसे ज्यादा रन हैं। टेस्ट क्रिकेट में पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह दूसरे नंबर पर हैं। 27 साल और 138 दिन की उम्र में मुल्डर तिहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा टेस्ट कप्तान बन गए।
WIAAN MULDER BECOMES THE FIRST TEST CAPTAIN TO SCORE TRIPLE HUNDRED ON CAPTAINCY DEBUT...!!! 🦁 pic.twitter.com/SujzdKo0Ht
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 7, 2025
इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के बॉब सिम्पसन के नाम था, जिन्होंने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ 311 रन बनाए थे। खास बात ये है कि कुछ दिन पहले ही भारत के शुभमन गिल 269 रन बनाकर इस रिकॉर्ड से चूक गए थे।
मुल्डर ने नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए टीम की कमान संभाली। उन्होंने डेविड बेडिंघम के साथ 184 रन और फिर लुआन-द्रे प्रिटोरियस के साथ 217 रन की साझेदारी की। उनकी डबल सेंचुरी 214 गेंदों में आई, जो दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी सबसे तेज़ डबल सेंचुरी है।
वियान मुल्डर की यह पारी सिर्फ आंकड़ों में बड़ी नहीं है, बल्कि यह उनके जज़्बे, लीडरशिप और कमबैक की कहानी भी है- और टेस्ट क्रिकेट में यह पारी आने वाले समय में एक मिसाल बनकर याद रखी जाएगी।
