sa vs zim: वियान मुल्डर ने रचा इतिहास, टेस्ट कप्तान के डेब्यू पर ठोका दोहरा शतक, तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

wiaan mulder record
X

wiaan mulder record: वियान मुल्डर ने बतौर कप्तान दोहरा शतक ठोक इतिहास रचा। 

Wiaan Mulder record:साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर ने टेस्ट कप्तान बनने के पहले ही दिन दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। मुल्डर टेस्ट कप्तान के तौर पर डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Wiaan Mulder record: साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने टेस्ट क्रिकेट में कप्तान बनते ही बल्ले से ऐसा धमाका किया कि रिकॉर्ड बुक हिल गई। जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में चल रहे टेस्ट मैच में कप्तान के तौर पर अपने पहले ही मैच में उन्होंने 264 रन (नाबाद) ठोक दिए और अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं।

यह कारनामा उन्हें सिर्फ साउथ अफ्रीका का ही नहीं, बल्कि दुनिया का तीसरा ऐसा खिलाड़ी बनाता है जिसने कप्तान बनने के साथ ही टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा हो। इसके साथ ही मुल्डर अब टेस्ट कप्तानी डेब्यू पर सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर करने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने यह रिकॉर्ड विराट कोहली से छीना, जिन्होंने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में कप्तान बनते ही 115 और 141 रन की पारियां खेली थीं और कुल 256 रन बनाए थे।

टेस्ट कप्तानी डेब्यू पर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी:

  • 264 - वियान मुल्डर (साउथ अफ्रीका) बनाम जिम्बाब्वे, बुलावायो 2025*
  • 256 - विराट कोहली (भारत) बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 2014
  • 244 - ग्राहम डाउलिंग (न्यूज़ीलैंड) बनाम भारत, क्राइस्टचर्च 1968
  • 232 - ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया) बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिस्बेन 1975
  • 212 - एलेस्टर कुक (इंग्लैंड) बनाम बांग्लादेश, चिटगांव 2010

मुल्डर की यह पारी न सिर्फ आंकड़ों के लिहाज से शानदार है, बल्कि उनके कप्तान बनने के बाद टीम को मिला आत्मविश्वास भी दर्शाती है। उन्होंने ज़िम्बाब्वे के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण का भरपूर फायदा उठाते हुए गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली।

वियान मुल्डर की इस ऐतिहासिक पारी ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं। फैंस उन्हें "सुपरमुल्डर" कहकर बुला रहे हैं और साउथ अफ्रीका को टेस्ट क्रिकेट में नया लीडर मिलने की चर्चा जोरों पर है।

अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि क्या मुल्डर अपनी पारी को तिहरे शतक में बदल पाते हैं या नहीं। लेकिन इतना तय है कि कप्तान के रूप में उन्होंने पहले ही दिन खुद को इतिहास में दर्ज करवा लिया है।स्पोर्ट्स

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story