IND vs SL Super Over: अंपायर ने दिया आउट, फिर कैसे बच गए दासुन शनाका? किस नियम के तहत मिल गया जीवनदान

Dasun Shanaka run out controversy
X

Dasun Shanaka run out controversy: दासुन शनाका सुपर ओवर में रन आउट होने के बाद भी कैसे बच गए।

IND vs SL Super Over Drama: सुपर ओवर में दासुन शानाका रन आउट नजर आए लेकिन नियमों के चलते वो बच गए। MCC के नियम के मुताबिक कैच आउट अपील से गेंद डेड मानी गई।

IND vs SL Super Over Drama: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 के आखिरी सुपर-4 राउंड के मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला। हालांकि, सुपर ओवर में बड़ा विवाद देखने को मिला। श्रीलंका के ऑलराउंडर दासुन शानाका को संजू सैमसन के शानदार डायरेक्ट हिट के बावजूद रन आउट नहीं दिया गया। इस फैसले ने फैंस और खिलाड़ियों को पलभर के लिए हैरान कर दिया और मैदान पर कन्फ्यूजन का माहौल बन गया।

दरअसल, सुपर ओवर की चौथी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने यॉर्कर फेंकी, जिसे शानाका मिस कर बैठे। अर्शदीप ने कैच आउट की जोरदार अपील की और इसी बीच विकेटकीपर संजू सैमसन ने गेंद उठाकर डायरेक्ट हिट कर दिया। रीप्ले में साफ दिखा कि दासुन शनाका क्रीज से बाहर थे। लेकिन अंपायर ने पहले कैच आउट की अपील पर उन्हें आउट दे दिया। शनाका ने तुरंत रिव्यू लिया।


क्यों शनाका रन आउट नहीं दिए गए?

थर्ड अंपायर मासुदुर रहमान ने रीप्ले देखने के बाद साफ कर दिया कि गेंद बैट से नहीं लगी थी। ऐसे में कैच आउट का फैसला रद्द हो गया और रन आउट पर भी बल्लेबाज सुरक्षित बच निकला। यही नियम विवाद की जड़ बना।

MCC के नियम ने बढ़ाया कन्फ्यूजन

क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था एमसीसी कहती है कि अगर किसी बल्लेबाज को किसी एक डिसमिसल पर आउट दिया जाता है, तो उसी पल गेंद डेड मानी जाती है। इस केस में कैच आउट की अपील ने बॉल को डेड कर दिया। इसलिए संजू सैमसन का डायरेक्ट हिट रन आउट में नहीं गिना गया। जब थर्ड अंपायर ने कैच आउट खारिज किया तो शनाका दोनों फैसलों से बच निकले।

श्रीलंका के कोच सनथ जयसूर्या ने भी माना कि नियमों की यह ग्रे एरिया वाली स्थिति है। उन्होंने कहा कि पहला फैसला ही हमेशा मायने रखता है। शनाका ने कैच आउट के फैसले को चैलेंज किया और वो बच गए। लेकिन आईसीसी को इन नियमों को और स्पष्ट करना होगा।

अगली ही गेंद पर शनाका आउट

हालांकि शानाका ज्यादा देर टिक नहीं पाए। अगली ही गेंद पर उन्होंने अर्शदीप की डिलीवरी को डीप थर्ड मैन पर खेल दिया और कैच आउट हो गए। श्रीलंका सुपर ओवर की पांच गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर दोनों विकेट खो बैठा।

इसके बाद इंडिया को जीत के लिए महज 3 रन चाहिए थे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने वानिंदु हसरंगा की पहली ही गेंद को चौके के लिए कवर के ऊपर से भेज दिया और भारत ने सुपर ओवर में आसान जीत हासिल कर फाइनल में अजेय एंट्री मारी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story