IND vs SL Super Over: अंपायर ने दिया आउट, फिर कैसे बच गए दासुन शनाका? किस नियम के तहत मिल गया जीवनदान

Dasun Shanaka run out controversy: दासुन शनाका सुपर ओवर में रन आउट होने के बाद भी कैसे बच गए।
IND vs SL Super Over Drama: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 के आखिरी सुपर-4 राउंड के मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला। हालांकि, सुपर ओवर में बड़ा विवाद देखने को मिला। श्रीलंका के ऑलराउंडर दासुन शानाका को संजू सैमसन के शानदार डायरेक्ट हिट के बावजूद रन आउट नहीं दिया गया। इस फैसले ने फैंस और खिलाड़ियों को पलभर के लिए हैरान कर दिया और मैदान पर कन्फ्यूजन का माहौल बन गया।
दरअसल, सुपर ओवर की चौथी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने यॉर्कर फेंकी, जिसे शानाका मिस कर बैठे। अर्शदीप ने कैच आउट की जोरदार अपील की और इसी बीच विकेटकीपर संजू सैमसन ने गेंद उठाकर डायरेक्ट हिट कर दिया। रीप्ले में साफ दिखा कि दासुन शनाका क्रीज से बाहर थे। लेकिन अंपायर ने पहले कैच आउट की अपील पर उन्हें आउट दे दिया। शनाका ने तुरंत रिव्यू लिया।
Why did Kusal Perera and Dasun Shanaka came in the Super Over?
— Clink (@ClinkWrites) September 27, 2025
Wasn't it's obvious for Nissanka to come? A Centurion?#INDvSL #AsiaCup2025 pic.twitter.com/dKUSDERTGH
क्यों शनाका रन आउट नहीं दिए गए?
थर्ड अंपायर मासुदुर रहमान ने रीप्ले देखने के बाद साफ कर दिया कि गेंद बैट से नहीं लगी थी। ऐसे में कैच आउट का फैसला रद्द हो गया और रन आउट पर भी बल्लेबाज सुरक्षित बच निकला। यही नियम विवाद की जड़ बना।
🚨Chaos in the Super Over! 🚨
— Asia Voice 🎤 (@Asianewss) September 26, 2025
Arshdeep to Shanaka — given caught behind, Sri Lanka reviews... but wait! Samson throws down the stumps with a direct-hit too! 🎯
No bat, review successful — but since it was given out initially, the ball’s dead. No run-out, no second chance.… pic.twitter.com/zh6ifYsjjs
MCC के नियम ने बढ़ाया कन्फ्यूजन
क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था एमसीसी कहती है कि अगर किसी बल्लेबाज को किसी एक डिसमिसल पर आउट दिया जाता है, तो उसी पल गेंद डेड मानी जाती है। इस केस में कैच आउट की अपील ने बॉल को डेड कर दिया। इसलिए संजू सैमसन का डायरेक्ट हिट रन आउट में नहीं गिना गया। जब थर्ड अंपायर ने कैच आउट खारिज किया तो शनाका दोनों फैसलों से बच निकले।
श्रीलंका के कोच सनथ जयसूर्या ने भी माना कि नियमों की यह ग्रे एरिया वाली स्थिति है। उन्होंने कहा कि पहला फैसला ही हमेशा मायने रखता है। शनाका ने कैच आउट के फैसले को चैलेंज किया और वो बच गए। लेकिन आईसीसी को इन नियमों को और स्पष्ट करना होगा।
अगली ही गेंद पर शनाका आउट
हालांकि शानाका ज्यादा देर टिक नहीं पाए। अगली ही गेंद पर उन्होंने अर्शदीप की डिलीवरी को डीप थर्ड मैन पर खेल दिया और कैच आउट हो गए। श्रीलंका सुपर ओवर की पांच गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर दोनों विकेट खो बैठा।
इसके बाद इंडिया को जीत के लिए महज 3 रन चाहिए थे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने वानिंदु हसरंगा की पहली ही गेंद को चौके के लिए कवर के ऊपर से भेज दिया और भारत ने सुपर ओवर में आसान जीत हासिल कर फाइनल में अजेय एंट्री मारी।
