India Tour of England: शुभमन गिल क्यों बने नए टेस्ट कप्तान? बुमराह क्यों छूटे पीछे, जानें टीम सेलेक्शन की 5 बड़ी बातें

shubman gill new test captain, india tour of england
X

Team India Test Squad: शुभमन गिल को क्यों टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया, जानें

India Tour of England: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हो गया। शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। वहीं, ऋषभ पंत को उनका डिप्टी बनाया गया है। चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने बताया कि क्यों गिल को कप्तान बनाया गया। बुमराह क्यों नजरअंदाज हुए, क्यों करुण नायर को मौका मिला? जानें सेलेक्शन मीटिंग से जुड़ी पांच बड़ी बातें।

India Tour of England: आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कौन भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान होगा? इस सवाल का जवाब शनिवार को मिल गया। जिस बात के पहले से ही कयास लग रहे थे, वही हुआ...शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया। वहीं, ऋषभ पंत को टेस्ट टीम का नया उपकप्तान चुना गया। चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का ऐलान किया। उन्होंने गिल को कप्तान बनाए जाने की वजह बताई। इसके अलावा पंत का क्यों प्रमोशन हुआ, इसपर से भी पर्दा उठाया।

आइए टीम सेलेक्शन की पांच बड़ी बातें आपको बताते हैं।

गिल को क्यों कप्तान बनाया गया

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा के डिप्टी का रोल जसप्रीत बुमराह संभाल रहे थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में रोहित की गैरहाजिरी में कप्तानी की थी। ऐसे में रोहित के संन्यास के बाद टेस्ट कप्तानी को लकेर बुमराह का दावा सबसे मजबूत थे। फिर ऐसा क्या हुआ कि उनकी जगह गिल को कप्तान बनाया गया। चीफ सेलेक्टर ने टीम सेलेक्शन मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी वजह बताई।

अगरकर ने कहा, 'आप हर उपलब्‍ध विकल्‍प पर चर्चा करते हैं। पिछले साल से हमने शुभमन को देखा है। हमने ड्रेसिंग रूम से भी फ़ीडबैक लिया है। हम उम्‍मीद कर रहे हैं कि हमने सही लड़के को चुना है।'

WTC को ध्‍यान में रखते हुए जब भविष्‍य के बारे में अगरकर से पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, 'आप एक या दो टूर से कप्‍तान नहीं चुनते। हमने पिछले एक या दो सालों में गिल की प्रोग्रेस देखी है। यह मुश्किल होने जा रहा क्‍योंकि इंग्‍लैंड में 5 टेस्‍ट खेलने हैं, हो सकता है उन्हें इस दौरे से सीखने को मिले। लेकिन हमें उन पर काफी भरोसा है। यह WTC की नई साइकिल है और कुछ बड़ा करने के लिए एक मौक़ा है।'



बुमराह को क्यों नहीं कप्तान बनाया गया?

जब जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उपकप्तान थे तो उन्हें क्यों इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान नहीं बनाया गया। इस पर अजित अगरकर ने कहा कि जहां तक बुमराह का मामला है तो वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण वो दरकिनार हो गए।

अगरकर ने कहा, 'बुमराह ऑस्‍ट्रेलिया में हमारे उप कप्‍तान थे लेकिन वह तब पांचों टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे हम उनको फ़‍िट चाहते थे। हम चाहते हैं कि वह अपनी गेंदबाज़ी को उसी तरह से जारी रखे जैसा वह करते हैं, न कि उन पर अतिरिक्त बोझ डालें। हमने उनसे बात की और वह इससे सहमत हैं। यह उनके वर्कलोड मैनेजमेंट और उन्‍हें एक खिलाड़ी के रूप में फ़‍िट रखने से जुड़ा था।'

अगरकर ने ये भी साफ कर दिया कि बुमराह इंग्लैंड दौरे पर पूरे 5 टेस्ट नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा कि हम ये देख रहे कि वो तीन या चार में से कितने टेस्ट खेलते हैं, ये उनके वर्कलोड और सीरीज किस तरह से चलती है, उस पर निर्भर है। अगर वो तीन या चार टेस्ट के लिए भी फिट होते हैं तो हमारे लिए असेट हैं। खुश हूं कि वो टीम का हिस्सा हैं।

मोहम्मद शमी को क्यों नहीं चुना गया?

मोहम्मद शमी को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया है। शमी रेड बॉल क्रिकेट का दबाव लेने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। आईपीएल 2025 में भी उनका प्रदर्शन फीका रहा था। शमी को ड्रॉप करने को लेकर अगरकर ने कहा, 'पिछले हफ़्ते उन्हें थोड़ी परेशानी हुई, कुछ एमआरआई करानी पड़ी। वह 5 टेस्ट नहीं खेल पाएँगे। मुझे नहीं लगता कि उनका वर्कलोड उतना है जितना होना चाहिए। मेडिकल टीम ने कहा है कि वह बाहर हो जाएंगे। हमें उम्मीद थी कि वह कुछ भूमिका निभाएंगे, लेकिन अगर वह फिट नहीं हैं, तो हम इंतज़ार करने के बजाय फिट और उपलब्ध खिलाड़ियों को चुनेंगे।'

करुण नायर को क्यों मौका मिला?

करुण नायर की भी लंबे वक्त बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्होंने 2017 में पिछला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। लेकिन, घऱेलू क्रिकेट में करुण ने रनों का अंबार लगा दिया था। उन्होंने 2024-25 रणजी ट्रॉफी में 9 मैच में 863 रन ठोके थे। उन्होंने 4 शतक और 2 अर्धशतक जमाए थे। इतना ही नहीं, घऱेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में वो टॉप स्कोरर थे। विदर्भ की तरफ से खेलते हुए करुण ने 9 मैच में 390 की औसत से 779 रन बनाए थे। इसमें पांच शतक शामिल थे। इसी प्रदर्शन के कारण ही उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई।

करुण को मौका देने को लेकर अगरकर ने कहा, 'कभी-कभी आपको अच्छे निर्णय लेने होते हैं। सरफराज, मुझे पता है कि उसने पहले टेस्ट में 100 रन बनाए और फिर रन नहीं बनाए। कभी-कभी टीम प्रबंधन निर्णय लेता है। फिलहाल, करुण ने घरेलू मैचों में ढेरों रन बनाए हैं, थोड़ा टेस्ट क्रिकेट खेला है, थोड़ा काउंटी क्रिकेट खेला है। विराट के न होने से जाहिर है कि हमारे पास अनुभव की थोड़ी कमी है। हमें लगा कि उसका अनुभव मदद कर सकता है।'

श्रेयस अय्यर क्यों बाहर?

श्रेयस अय्यर का भी घरेलू सीजन अच्छा रहा था। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भी शानदार बल्लेबाजी की थी और आईपीएल 2025 में भी उनका बल्ला जमकर बोल रहा। इसके बावजूद श्रेयस को इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली। इस पर अगरकर ने कहा, श्रेयस ने हाल में अच्छी वनडे क्रिकेट खेली है। घरेलू क्रिकेट में भी रन बनाए हैं लेकिन फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में उनके लिए कोई जगह नहीं बन रही।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story