India Squad T20 World Cup: शुभमन गिल को क्यों किया गया बाहर? ईशान किशन की वापसी कैसे हुई? सामने आई बड़ी वजह

India T20 World cup 2026 selection: शुभमन गिल को टी20 विश्व कप 2026 की टीम में जगह नहीं मिली।
India T20 World cup 2026 selection: भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान और टी20 में सूर्यकुमार यादव के डिप्टी शुभमन गिल की टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम से छुट्टी कर दी गई। शनिवार को बीसीसीआई मुख्यालय में सेलेक्शन मीटिंग के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे चौंकाने वाला फैसला यही रहा।
जिस खिलाड़ी को बीसीसीआई लंबे समय के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ऑल फॉर्मेट कप्तान बनाने की तरफ बढ़ रहा था, अचानक ही उसकी टी20 टीम से छुट्टी हो गई। गिल की उपकप्तानी ही नहीं गई, बल्कि टीम से भी छुट्टी हो गई। यानी उनका दोहरा नुकसान हुआ।
शुभमन गिल की टीम से छुट्टी
टीम सेलेक्शन को लेकर जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर से शुभमन गिल को ड्रॉप करने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गिल को टीम कॉम्बिनेशन के चलते ड्रॉप किया गया है। दरअसल, टीम मैनेजमेंट टॉप ऑर्डर में विकेटकीपर को मौका देना चाहता था, जिसके चलते शुभमन गिल को ड्रॉप कर संजू सैमसन को चांस दिया गया। वहीं, ईशान किशन को भी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज उनके बैकअप के तौर पर शामिल किया गया है।
लखनऊ में रद्द हुए T20I से पहले नेट्स में पैर में चोट लगने की वजह से गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दो मैच नहीं खेल पाए थे। T20I में गिल के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने 15 पारियों में 24.25 की औसत और 137 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ़ 291 रन बनाए थे और वे कोई अर्धशतक या शतक नहीं बना सके थे। वो टॉप ऑर्डर में प्रभाव डालने में नाकाम रहे थे।
गिल के स्थान पर आखिरी टी20 में ओपनिंग के लिए उतरे संजू सैमसन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 22 गेंद में 37 रन ठोके थे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने अपनी अल्ट्रा एग्रेसिव अप्रोच को ध्यान में रखते हुए गिल की जगह संजू को मौका देने का फैसला लिया।
ईशान किशन की 2 साल बाद क्यों वापसी हुई?
टीम सेलेक्शन का एक चौंकाने वाला फैसला ईशान किशन की वापसी रही। ईशान की 2 साल बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है। ईशान ने हाल ही में अपनी कप्तानी में झारखंड को पहली बार घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का चैंपियन बनाया था। ईशान ने फाइनल में हरियाणा के खिलाफ शतक ठोका था और वो टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने थे।
ईशान ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक 517 रन ठोके थे। उनका स्ट्राइक रेट करीब 200 का था। उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक ठोके थे। ईशान को चुने जाने का फैसला उनका हालिया फॉर्म है। ईशान पावर पैक्ड बल्लेबाज हैं। वो ओपनिंग के साथ ही निचले क्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
वो अभिषेक शर्मा की तरह ही पहली गेंद से ही विपक्षी टीम पर हमला करने की काबिलियत रखते हैं और कुछ गेंदों में ही मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं। इसी काबिलियत के कारण ईशान को विश्व कप की टीम में जगह दी गई है।
जितेश शर्मा को भी स्क्वॉड में जगह नहीं मिली
टी20 विश्व कप के स्क्वॉड के ऐलान से पहले जितेश शर्मा टीम मैनेजमेंट की नजर में फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर नजर आ रहे थे। उन्हें कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव मैच फिनिशर के रूप में देख रहे थे। लेकिन, उन्हें भी स्क्वॉड में जगह नहीं मिली।
जितेश ने 2025 में 7 टी20 खेले, जिसमें से 2 में बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला और तीन मुकाबलों में वो नाबाद लौटे। लेकिन, किसी भी मैच में अर्धशतक नहीं लगा पाए। हालांकि, उन्हें कम ही गेंदे खेलने का मौका मिला।
विश्व कप स्क्वाड अनाउंसमेंट के दौरान, चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने जितेश शर्मा को बाहर करने का कारण बताया। उन्होंने कहा, "शुभमन वाइस-कैप्टन थे, वह टीम में नहीं हैं। जब T20s में क्लैश होता था, तब अक्षर वाइस-कैप्टन थे। कंटिन्यूटी के लिए, आप कॉम्बिनेशन देख रहे हैं।
अगर आपका कीपर टॉप पर बैटिंग करने वाला है, तो आप ऐसा विकेटकीपर चाहते हैं जो वहां खेल सके। जितेश वहां थे, शुभमन एक क्वालिटी प्लेयर हैं और बदकिस्मती से उन्हें बाहर रखा गया। किसी भी चीज़ से ज़्यादा कॉम्बिनेशन, टॉप पर दो कीपर। रिंकू आते हैं जो लोअर मिडिल ऑर्डर का ऑप्शन देते हैं।"
अक्षर होंगे उपकप्तान
शुभमन गिल के स्थान पर अक्षर पटेल को टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया। गिल से पहले अक्षर ही भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान थे। हालांकि, गिल को ऑल फॉर्मेट कप्तान बनाने के लिए ही अक्षर को टी20 टीम की उपकप्तानी से हटाया गया था। लेकिन, कुछ महीनों बाद ही बीसीसीआई ने अपना फैसला बदल दिया और फिर उपकप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर को दे दी।
कोई स्टैंडबाय खिलाड़ी नहीं रखा
टी20 विश्व कप के लिए बीसीसीआई ने स्क्वॉड में कोई स्टैंडबाय खिलाड़ी नहीं रखा है। इसका कारण साफ है इस बार मेजबान भारत है। इससे पहले, 2024 टी20 विश्व कप के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व रखे गए थे।
