rcb vs pbks final: आईपीएल फाइनल में आरसीबी की तरफ से क्यों नहीं खेल रहे टिम डेविड?

rcb vs pbks final today
X

rcb vs pbks final today: आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल फाइनल खेला जा रहा।

rcb vs pbks final: आईपीएल 2025 फाइनल से पहले RCB को बड़ा झटका लगा है। टिम डेविड चोट के चलते बाहर हो गए हैं। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, टीम में कोई बदलाव नहीं है।

rcb vs pbks final: आईपीएल 2025 का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। लेकिन मैच से पहले ही बेंगलुरु को एक बड़ा झटका लगा। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टिम डेविड हैमस्ट्रिंग चोट के चलते फाइनल से बाहर हो गए।

डेविड को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में चोट लगी थी और वे तब से मैदान से बाहर थे। RCB प्रबंधन को उनकी वापसी की उम्मीद थी, लेकिन समय पर फिट नहीं हो सके। उनकी जगह लियाम लिविंगस्टोन को अंतिम प्लेइंग-11 में मौका दिया गया।

RCB में फिल सॉल्ट की वापसी

बेंगलुरु की टीम में कोई और बदलाव नहीं किया गया है। फिल सॉल्ट, जो अपने बच्चे के जन्म के चलते भारत से बाहर थे, आज 3 जून की सुबह भारत लौट आए और विराट कोहली के साथ ओपनिंग करेंगे। कोहली इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं और टीम की बड़ी उम्मीद बने हुए हैं।

रजत पाटीदार की कप्तानी में खेल रही बेंगलुरु ने क्वालिफायर-1 में पंजाब को बुरी तरह हराया था, जिससे उनका आत्मविश्वास मजबूत है। वहीं, पंजाब ने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया लेकिन ओपनिंग जोड़ी का फ्लॉप फॉर्म उनके लिए चिंता की बात है।

श्रेयस अय्यर ने टॉस पर क्या कहा

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। अय्यर ने कहा, 'यह सिर्फ एक और मैच नहीं है, यह फाइनल है और हम वैसे ही खेलेंगे। हमारी टीम शानदार जोश और मानसिकता में है। हमने मीटिंग में बस यही बात की कि जितना शांत रहोगे, उतना बेहतर प्रदर्शन करोगे।'

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

RCB: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, राजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड

PBKS: प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार वैशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story