Vijay hazare Trophy: शुभमन गिल क्यों सिक्किम के खिलाफ मैच में नहीं उतरे? न्यूजीलैंड के खिलाफ होना है टीम का ऐलान

shubman gill vijay hazare trophy live score updates
X

शुभमन गिल क्यों नहीं सिक्किम के खिलाफ विजय हजारे टॉफी के मुकाबले में नहीं उतरे। 

Vijay hazare Trophy:फूड पॉइजनिंग के चलते शुभमन गिल विजय हजारे ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ मैच में नहीं उतरे। टी20 विश्व कप के स्क्वॉड से बाहर होने के बाद गिल की वापसी फिर टल गई।

Vijay hazare Trophy: भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी फिलहाल टल गई। 26 साल के गिल शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ उतरने वाले थे लेकिन मैच से ठीक पहले उन्हें फूड पॉइजनिंग के कारण बाहर होना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब की प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल और अर्शदीप सिंह दोनों का नाम तय था लेकिन आखिरी वक्त पर गिल को टीम से हटाना पड़ा। अर्शदीप सिंह ने हालांकि मुकाबले में हिस्सा लिया।

अगर गिल यह मैच खेलते,तो यह टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड से बाहर होने के बाद उनका पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला होता। गिल ने एशिया कप के दौरान भारतीय टी20 टीम में वापसी की थी लेकिन वह प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। पूरे टूर्नामेंट में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती तीन टी20 में भी उनका प्रदर्शन फीका रहा था, जो लगातार दूसरे टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की वजह बना।

गिल का हालिया फॉर्म खराब

टी20 फॉर्मेट में गिल के संघर्ष के दौरान उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। खासतौर पर इसलिए क्योंकि संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा था। शुरुआत में सैमसन को मिडिल ऑर्डर में मौका मिला, लेकिन बाद में उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में गिल पैर के अंगूठे में चोट के चलते बाहर रहे। इस मौके का फायदा उठाते हुए सैमसन ने 22 गेंदों पर 37 रन की तेज पारी खेली, जो टीम मैनेजमेंट को काफी पसंद आई।

पंजाब और सिक्किम के बीच यह मुकाबला जयपुरिया विद्यालय मैदान पर खेला गया, जहां दर्शकों के बैठने की व्यवस्था नहीं। इसी वजह से मैच क्लोज़्ड-डोर रहा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध नहीं थी। मैदान के ऊपर बनी छोटी गैलरी सिर्फ बीसीसीआई अधिकारियों, स्कूल और अकादमी के छात्रों के लिए आरक्षित है।

इससे पहले बीसीसीआई ने निर्देश जारी किया था कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले सभी खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी के कम से कम दो राउंड खेलें। इसी कारण विराट कोहली और रोहित शर्मा भी क्रमशः दिल्ली और मुंबई की ओर से मैदान में उतरे।

वनडे टीम चयन पर नज़र

अजित अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान करने वाली है। गिल के इस मीटिंग में शामिल होने की उम्मीद है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से लगातार क्रिकेट खेलने का असर गिल के शरीर पर भी दिखा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स टेस्ट में उन्हें गर्दन में खिंचाव हुआ, जिसके चलते वह अगला टेस्ट और फिर वनडे सीरीज़ से भी बाहर हो गए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story