Duleep Trophy 2025: ध्रुव जुरेल और एक कप्तान क्यों नहीं खेल रहे पहला मैच? BCCI की क्या प्लानिंग

dhruv jurel duleep trophy 2025
X
ध्रुव जुरेल क्यों दलीप ट्रॉफी का पहला मैच नहीं खेल रहे। 
Duleep Trophy 2025: गुरुवार से शुरू हुए दलीप ट्रॉफी में ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन नहीं खेल रहे। इन दोनों को अपनी-अपनी टीम की कप्तानी करनी थी।

Duleep Trophy 2025: भारत के घरेलू क्रिकेट के नए सीजन की शुरुआत दलीप ट्रॉफी से हो गई। गुरुवार को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल की शुरुआत हुई है। हालांकि, इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे तीन खिलाड़ी शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल और अभिमन्यु ईश्वरन नहीं खेल रहे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये तीनों ही खिलाड़ी पूरी तरह फिट नहीं हैं। इसी वजह से ये पहले मुकाबले में नहीं उतरे हैं।

गिल को नॉर्थ ज़ोन टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन पता चला है कि बीमारी के कारण उन्हें क्वार्टर फ़ाइनल से बाहर होना पड़ा। 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए रवाना होने से पहले, उनके इस हफ़्ते के अंत में बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में पहुंचने की उम्मीद है।

गिल की गैरहाजिरी में, हरियाणा के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ अंकित कुमार नॉर्थ ज़ोन की कप्तानी कर रहे जबकि सर्विसेज़ के बल्लेबाज़ शुभम रोहिल्ला ने गिल की जगह टीम में जगह बनाई।

नॉर्थ जोन के लिए हर्षित-अर्शदीप खेल रहे

गिल ने कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 5 टेस्ट में 75.40 की औसत से 754 रन बनाए थे। उन्हें एशिया कप के लिए भारतीय टी20 टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया। गिल के अलावा, उत्तर क्षेत्र की टीम में एशिया कप जाने वाले दो और सदस्य हैं: हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह, जो मैच में बाद में गेंदबाजी करेंगे।

जुरेल भी कमर में चोट के कारण नहीं खेल रहे

इस बीच, विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल, जिन्हें नॉर्थ ईस्ट ज़ोन के खिलाफ क्वार्टर फ़ाइनल में सेंट्रल ज़ोन का कप्तान बनाया गया था, भी कमर में दर्द की शिकायत के बाद मैच से बाहर हो गए हैं। रजत पाटीदार, जिन्हें पहले उप-कप्तान बनाया गया था, वो पहले मैच में कप्तानी कर रहे। खलील अहमद, दीपक चाहर और कुलदीप यादव, नॉर्थ ईस्ट के खिलाफ़ सेंट्रल जोन की प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं।

ईश्वरन ईस्ट जोन के लिए नहीं उतरे

ईस्ट जोन की टीम को भी झटका लगा है क्योंकि रेगुलर कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन बुखार के कारण पहले मैच में नहीं उतरे हैं। ऑलराउंडर रियान पराग दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में पूर्वी क्षेत्र की कप्तानी कर रहे।

बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि ध्रुव जुरेल को मैच से पहले कमर में चोट लग गई थी और सेलेक्टर्स ने एहतियातन उन्हें मैच में नहीं उतरने को कहा। दरअसल, जुरेल एशिया कप के स्टैंडबाय प्लेयर हैं और इसी वजह से सेलेक्टर्स जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। एशिया कप को भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है और ऋषभ पंत अब तक फिट नहीं हुए हैं, इसी कारण से सेलेक्टर्स जुरेल को लेकर रिस्क नहीं लेने के मूड में हैं।

दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल 4 सितंबर से बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 11 सितंबर से इसी मैदान पर खेला जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story