Ayush Badoni: वॉशिंगटन सुंदर की जगह आयुष बडोनी क्यों? टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने बताई वजह

आयुष बडोनी को क्यों टीम इंडिया में चुना गया।
Ayush badoni ind vs nz: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज के बचे हुए 2 मैचों के लिए भारतीय टीम में एक नया नाम जुड़ा है। वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद आयुष बडोनी को टीम में शामिल किया गया। इस सेलेक्शन को लेकर अब भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने साफ तौर पर वजह बता दी है। उनके मुताबिक यह फैसला चमक-दमक या बल्लेबाजी आंकड़ों के आधार पर नहीं, बल्कि गेंदबाजी संतुलन को ध्यान में रखकर लिया गया।
वडोदरा में खेले गए पहले वनडे के दौरान वॉशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी करते समय बाएं निचले पसली हिस्से में तेज दर्द महसूस हुआ। इसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें बाकी सीरीज से बाहर कर दिया। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को दूसरे वनडे से पहले मजबूरन विकल्प तलाशना पड़ा और आयुष बडोनी को बुलाया गया।
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सितांशु कोटक ने कहा, 'कोई भी टीम सिर्फ पांच गेंदबाजों के साथ वनडे नहीं खेलना चाहती। अगर वॉशिंगटन घायल थे और हमारे पास सिर्फ पांच गेंदबाज होते, तो बचे हुए ओवर कौन डालता?' कोटक ने आगे साफ किया कि टीम को ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो जरूरत पड़ने पर 4-5 ओवर निकाल सके, और इसी वजह से बडोनी को चुना गया।
हालांकि हालिया विजय हजारे ट्रॉफी में बडोनी का बल्ला कुछ खास नहीं चला। उन्होंने पांच मैच में सिर्फ 16 रन बनाए लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने टीम मैनेजमेंट को भरोसा दिलाया है। दिल्ली की ओर से खेलते हुए उन्होंने रेलवे के खिलाफ 10 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए थे और टीम को छह विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
25 साल के आयुष बडोनी के पास IPL का भी अच्छा खासा अनुभव है। वह 2022 से लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं। अब तक IPL में उन्होंने 56 मैचों में 963 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 138 से ज्यादा का है और उनके नाम 6 अर्धशतक भी हैं। वैसे तो उनकी पहचान एक बल्लेबाज की है, लेकिन इस बार टीम इंडिया ने उन्हें अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प के तौर पर देखा।
सीरीज के पहले वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को कड़े मुकाबले में चार विकेट से हराया था। 301 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 91 गेंदों में 93 रन की अहम पारी खेली। शुबमन गिल और श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक जमाए। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 300 रन पर रोक दिया था।
