rcb vs srh: अभिषेक शर्मा के हवाई फायर से टूटा 20 लाख की कार का शीशा, फिर भी हुआ 5 लाख का फायदा, जानें कैसे

abhishek sharma broke car glass
X

अभिषेक शर्मा ने ऐसा छक्का मारा कि कार का शीशा टूट गया। 

abhishek sharma broke car glass: SRH के ओपनर अभिषेक शर्मा ने एक जबरदस्त छक्का लगाकर स्टेडियम में खड़ी कार का शीशा तोड़ दिया। हालांकि, इसके बावजूद 5 लाख का फायदा हो गया। जानें कैसे।

abhishek sharma broke car glass: IPL 2025 के रोमांचक मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जो क्रिकेट के साथ-साथ समाजसेवा से भी जुड़ गया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में SRH के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने एक ऐसा छक्का मारा, जिसने दर्शकों को तो रोमांचित किया ही, लेकिन एक नेक मकसद को भी पूरा कर दिया।

ये वाकया SRH की पारी के शुरुआती ओवरों में हुआ, जब बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ अभिषेक ने भवुनेश्वर कुमार की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर जोरदार शॉट खेला। गेंद सीधे स्टैंड्स की ओर उड़ गई और वहीं खड़ी Tata Curvv SUV की विंडशील्ड पर जा लगी और कांच चटकने की आवाज पूरे स्टेडियम में गूंज गई।

यह छक्का शानदार था, इससे कर्व कार की शक्लो-सूरत बदल गई। वैसे, टाटा कर्व के टॉप मॉडल की कीमत करीब 20 लाख रुपये है। लेकिन, इसकी विंडशील्ड टूटने से भी 5 लाख रुपये का फायदा हो गया। ये कैसे, आपको बताते हैं।

IPL 2025 से पहले Tata Motors ने लीग के साथ पार्टनरशिप करते हुए एक खास पहल शुरू की थी। इसके तहत तय हुआ था कि अगर कोई खिलाड़ी मैदान में लगी डिस्प्ले कार को नुकसान पहुंचाता है, तो उस बात के लिए टाटा साधनहीन बच्चों को पांच लाख रुपये कीमत की क्रिकेट किट बांटेंगे। इसका मकसद गांवों के साथ ही ऐसे इलाकों में क्रिकेट को बढ़ावा देना है, जिनके पास संसाधनों की कमी है। अब अभिषेक ने भले ही कार को नुकसान पहुंचा दिया लेकिन, उनके इस हवाई फायर ने क्रिकेट से मोहब्बत करने वाले बच्चों के लिए तो लॉटरी लगा दी।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है,और फैंस अभिषेक शर्मा की हिट के साथ-साथ इस नेक पहल की तारीफ कर रहे। कई लोगों ने लिखा कि "ये छक्का सिर्फ एंटरटेनिंग नहीं, इंस्पायरिंग भी था।"

अभिषेक का बल्ला और इशान की क्लास

SRH की पारी में अभिषेक शर्मा ने शुरुआत में तेज़ रन बनाए जबकि ईशान किशन ने 48 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाकर पारी को एंकर किया। ट्रैविस हेड ने भी आक्रामक शुरुआत की, जिससे टीम ने कुल 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। RCB के गेंदबाज़ों ने कोशिश तो की, लेकिन SRH की बल्लेबाज़ी लय में थी और विकेट हाथ से फिसलते चले गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story