Mumbai weather report: MI vs DC मैच बारिश में धुला तो प्लेऑफ में कौन सी टीम पहुंचेगी? जानें

MI vs DC Match mumbai weather report
X

MI vs DC मैच अगर बारिश में धुला तो कौन प्लेऑफ में पहुंचेगा?

Mumbai weather report: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 21 मई का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो सकता है। बारिश से अगर मैच धुला, तो दोनों टीमों में से कौन प्लेऑफ में पहुंचेगा, जानिए पूरा समीकरण।

Mumbai weather report: आईपीएल 2025 का लीग चरण अब अपने आखिरी मोड़ पर है लेकिन मुंबई का बिगड़ता मौसम पूरे समीकरण को बदल सकता है। बुधवार, 21 मई को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला अहम मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है। इस मैच को प्लेऑफ के टिकट के लिए वर्चुअल क्वार्टर फाइनल माना जा रहा था लेकिन मौसम पूरे खेल को पलट सकता है।

मौसम विभाग ने बुधवार को मुंबई में 80% बारिश की संभावना जताई है। दिन में भारी बारिश की चेतावनी है। हालांकि शाम होते-होते यह घटकर 50% हो जाती है। लेकिन अगर बारिश का सिलसिला जारी रहा, तो मैदान को खेलने लायक बनाना वानखेड़े स्टेडियम के लिए चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि यहां का ड्रेनेज सिस्टम बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम जैसा नहीं है।

क्या होगा अगर मैच धुल गया?

mi vs dc मुकाबले के रद्द होने की स्थिति में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। मुंबई के तब 15 और दिल्ली के 14 अंक हो जाएंगे। इसके बाद दोनों को एक-एक मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है। दिल्ली को अपने आखिरी मुकाबले में जीत के साथ-साथ यह भी उम्मीद करनी होगी कि पंजाब, मुंबई को हरा दे। वहीं, मुंबई अगर पंजाब को हराती है तो वह सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, भले ही दिल्ली कितने भी बड़े अंतर से अपना मैच जीते।

आईपीएल का नया नियम

भारत में मॉनसून की शुरुआत को देखते हुए IPL की गवर्निंग काउंसिल ने सीज़न के लीग चरण के बचे हुए मैचों के लिए 120 मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ने का फ़ैसला किया है, ताकि बारिश से बाधा आने की भी स्थिति में मैच को 40 ओवर तक पूरा कराया जा सके। आम तौर पर 120 मिनट का अतिरिक्त समय केवल प्लेऑफ़ मैचों में होता है। लेकिन देश भर में मॉनसून की शुरुआत को देखते हुए IPL ने ये फैसला लिया है।

बचे हुए 8 में से 7 लीग मैच शाम 7.30 बजे से खेले जाने हैं। केवल गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुक़ाबला 25 मई को दोपहर में खेला जाएगा। IPL में शाम के मैचों के खत्म होने का निर्धारित समय रात 10.50 और दोपहर के मैचों के खत्म होने का वक्त शाम 6.50 बजे होता है। इसका मतलब है कि अब दो घंटे के अतिरिक्त समय के साथ पूरा 20 ओवर का मैच अधिकतम 5.30 बजे शाम (दोपहर का मैच) या 9.30 बजे रात (शाम का मैच) तक शुरू किया जा सकता है।

कम से कम पांच ओवर का मैच कराने के लिए दोपहर के मैच की कट-ऑफ़ टाइमिंग 7.56 बजे शाम और शाम के मैच के लिए यह समय 11.56 बजे रात होगी। अब तक IPL 2025 में तीन मैच बारिश की वजह से रद्द हुए हैं, जबकि दो अन्य मैचों को बारिश की बाधा के कारण छोटा कर दिया गया है। अब देखना ये होगा कि बुधवार को बारिश जीतती है या क्रिकेट!

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story