Cricket News: सचिन-गांगुली और द्रविड़ को शून्य पर आउट करने वाला इकलौता गेंदबाज कौन? IPL टीम का कोच रहा

सचिन-गांगुली और द्रविड़ को किसने इंटरनेशनल क्रिकेट में जीरो पर आउट किया है।
Cricket Interesting fact: सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने अपने शानदार टेस्ट और वनडे करियर के दौरान सभी गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ खूब रन लुटाए। इन तीनों ने अपने करियर के चरम पर जब चाहा...जिस गेंदबाज के खिलाफ चाहा रन बनाए। इन्हें आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं रहा। किसी भी गेंदबाज के लिए अपने करियर में इन दिग्गजों का विकेट लेना किसी सपने के पूरे होने से कम नहीं रहा। लेकिन, एक इंटरनेशनल क्रिकेटर ऐसा रहा, जिसने सचिन, गांगुली और द्रविड़ तीनों को इंटरनेशनल क्रिकेट में शून्य पर आउट करने का कारनामा किया है। ये इकलौता ऐसा गेंदबाज है, जिसने ये उपलब्धि हासिल की है।
न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर डेनियल विटोरी ने अपने 18 साल के करियर में ये उपलब्धि हासिल की। फ़रवरी 1997 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के बाद, विटोरी को सचिन और गांगुली को शून्य पर आउट करने में सिर्फ़ 2 साल लगे। 1999 में न्यूज़ीलैंड ने 3 टेस्ट और 5 वनडे की सीरीज के लिए भारत का दौरा किया और दोनों सीरीज़ हारने के बावजूद, विटोरी इस प्रसिद्ध जोड़ी को शून्य पर आउट करने का अनोखा कारनामा करने में सफल रहे।
कानपुर टेस्ट में विटोरी ने गांगुली को शून्य पर आउट किया
डेनियल विटोरी ने गांगुली, जो स्पिनर गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर खेलने के लिए जाने जाते थे, को कानपुर टेस्ट में पहली पारी में शून्य पर आउट किया था। गांगुली 5 गेंद खेल सके थे। उसी पारी में, विटोरी ने 55.1 ओवर गेंदबाजी की थी और 6 विकेट झटके थे।
सचिन को भी उसी दौरे पर शून्य पर समेटा
उसी दौरे पर, फिरोजशाह कोटला स्टेडियम (अब अरुण जेटली स्टेडियम) में अंतिम वनडे में, सचिन तेंदुलकर कीवी स्पिनर विटोरी के सामने कुछ खास नहीं कर पाए और उन्होंने मास्टर ब्लास्टर को 3 गेंदों पर शून्य पर आउट कर दिया। लेकिन न्यूज़ीलैंड सात विकेट से मैच हार गया और 5 मैचों की सीरीज़ भी 3-2 से गंवा बैठा था।
द्रविड़ के शिकार के लिए 6 साल का इंतजार
डेनियल विटोरी को द्रविड़ का शून्य पर विकेट लेने के लिए 6 साल और इंतज़ार करना पड़ा। यह ट्राई सीरीज के फ़ाइनल में हुआ, जिसमें ज़िम्बाब्वे भी शामिल था। विटोरी ने द्रविड़ को दो गेंदों पर शून्य पर LBW आउट कर दिया, जिससे भारत 276 रन पर सिमट गया, और फिर न्यूजीलैंड ने 11 गेंद बाकी रहते 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
