ipl 2025: कौन हैं मिस्ट्री स्पिनर शिवम शुक्ला? जिसे रोवमैन पॉवेल के रिप्लेसमेंट के रूप में KKR ने चुना

ipl 2025: आईपीएल 2025 से पहले ही बाहर हो चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रविवार को एक बड़ा ऐलान किया। टीम ने रोवमैन पॉवेल की जगह मध्य प्रदेश के युवा स्पिनर शिवम शुक्ला को अपनी टीम में शामिल किया। पॉवेल, जो वेस्टइंडीज के पूर्व टी20 कप्तान रह चुके हैं, ने मेडिकल कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल के फिर से शुरू होने के बाद भारत लौटने से इनकार कर दिया था।
केकेआर के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें शनिवार को खत्म हो गईं, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उनका मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। अब टीम का एक ही मैच बाकी है, और उसमें 29 साल के शिवम शुक्ला को डेब्यू का मौका मिल सकता है।
𝐓𝐡𝐞 𝐉𝐚𝐠𝐮𝐚𝐫 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐭𝐡𝐞 𝐝𝐞𝐚𝐝𝐥𝐢𝐞𝐬𝐭 𝐛𝐢𝐭𝐞.🐆
— Madhya Pradesh League (@MPLeagueT20) May 2, 2025
Shivam Shukla bagged 10 wickets to claim the purple 🧢 in season 1.#MPleagueT20 | #Season2 | #MadhyaPradeshleague2025 | #RewaJaguars| #ShivamShukla pic.twitter.com/bvyJrmjeR4
कौन हैं शिवम शुक्ला?
मध्य प्रदेश के इस स्पिनर ने पहली बार सभी का ध्यान तब खींचा था, जब उन्होंने एमपी टी20 लीग के पहले सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट झटके थे और पर्पल कैप जीती थी। इसमें एक पारी में पांच विकेट भी शामिल थे। इसके बाद 2024-25 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शिवम ने 8 मैचों में आठ विकेट लिए थे, जिसमें सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में 4 विकेट शामिल था। उनके इस प्रदर्शन ने आईपीएल टीमों के स्काउट्स का ध्यान खींचा।
सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें इस सीजन में नेट बॉलर के रूप में साइन किया था। अब किस्मत ने करवट ली है, और वह अपनी पहली आईपीएल पारी खेल सकते हैं-वो भी उसी SRH के खिलाफ, 25 मई को केकेआर के अंतिम मुकाबले में।
शिवम के आने से KKR का स्पिन अटैक और मजबूत हुआ, जिसमें पहले से ही सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे दमदार गेंदबाज मौजूद हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि केकेआर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका देता है या नहीं। एक हार-जीत से फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन शिवम के लिए यह मौका करियर को नई ऊंचाई देने वाला बन सकता है।
