rr vs pbks: psl छोड़कर ipl में खेलने आया सिक्सर किंग, डेब्यू पर 2 गेंद में ही निकल गया दम

पंजाब किंग्स की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई बैटर मिचेल ओवन ने आईपीएल डेब्यू किया।
rr vs pbks: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की ओर से एक नया चेहरा मैदान में उतरा-ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल ओवन। हालांकि, यह डेब्यू उनके लिए खास नहीं रहा और वो सिर्फ 2 गेंद में पवेलियन लौट गए। लेकिन इस नाकाम शुरुआत के बावजूद क्रिकेट की दुनिया इस 23 साल के बल्लेबाज़ की काबिलियत को लेकर काफी उत्साहित है।
ओवन पाकिस्तान सुपर लीग छोड़कर आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने आए हैं। पीएसएल में वो पेशावर जाल्मी की तरफ से खेल रहे थे। लेकिन, भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष के बाद वो पीएसएल खेलने के लिए नहीं लौटे और आईपीएल 2025 में खेलने आए। दरअसल, पंजाब किंग्स ने ओवन को चोटिल ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम से जोड़ा था।
𝐁𝐢𝐠 𝐝𝐞𝐛𝐮𝐭 𝐟𝐨𝐫 𝐁𝐢𝐠 𝐎!🔥 pic.twitter.com/kJa484C6dv
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 18, 2025
मैक्सवेल उंगली में फ्रैक्चर की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। ओवन का नाम बिग बैश लीग (BBL) के पिछले सीजन में तब सुर्खियों में आया जब उन्होंने 11 पारियों में 452 रन बनाए, वो भी 203.60 के स्ट्राइक रेट से।
EQUAL-FASTEST BBL HUNDRED 😱
— KFC Big Bash League (@BBL) January 27, 2025
Mitch Owen has just brought up a BBL century off 39 balls! #BBL14 pic.twitter.com/sZGbD0Umdh
हॉबर्ट हरिकेन्स को खिताब दिलाने में उनकी भूमिका अहम रही थी। फाइनल में उन्होंने 42 गेंदों पर 108 रन ठोक दिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ माइक हसी ने कहा, 'ये T20 क्रिकेट में अब तक की सबसे आक्रामक बल्लेबाज़ी में से एक थी।'
वहीं, मार्क वॉ ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया की अगली टी20 टीम में जगह मिलने का दावेदार बताया। वॉन ने ओवन को लेकर कहा, 'स्पिन हो या तेज गेंदबाज़ी, जो भी उनकी रेंज में आता है, ओवन उसे बाउंड्री के पार भेजते हैं। बल्लेबाज़ी के साथ-साथ वो बेहतरीन फील्डिंग भी करते हैं और कामचलाऊ मीडियम पेस भी डाल सकते हैं।'
पंजाब किंग्स के कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग भी ओवन के बड़े फैन हैं। उन्होंने उन्हें मिच मार्श के संभावित रिप्लेसमेंट के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड के लिए सुझाया था। पोंटिंग ने कहा कि वो एक कंप्लीट पैकेज हैं। बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग-तीनों में दम है। मुझे खुशी है कि वो हमारी टीम का हिस्सा हैं। हालांकि उनका आईपीएल डेब्यू यादगार नहीं रहा, लेकिन मिच ओवन को लेकर क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स की उम्मीदें बड़ी हैं। आगे के मैचों में वो क्या धमाका करते हैं, इस पर सबकी नज़रें रहेंगी।
