Mithun Manhas: कौन हैं मिथुन मन्हास? विराट के पहले कप्तान, धोनी के पुराने साथी; अब बनेंगे BCCI अध्यक्ष

Mithun manhas bcci new president: मिथुन मन्हास बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन सकते।
Who is Mithun Manhas: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में बड़ा बदलाव होने जा रहा। जम्मू-कश्मीर के पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे हैं। सूत्रों के मुताबिक, मन्हास जल्द ही नॉमिनेशन फाइल करेंगे और उम्मीद है कि वो निर्विरोध चुने जाएंगे।
इस तरह वो रोजर बिन्नी की जगह संभालेंगे और सौरव गांगुली और बिन्नी की तरह एक और पूर्व क्रिकेटर बीसीसीआई अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठेगा।
कौन हैं मिथुन मन्हास?
12 अक्टूबर 1979 को जम्मू-कश्मीर में जन्मे मिथुन मन्हास घरेलू क्रिकेट के बड़े नाम रहे हैं। भले ही उन्होंने भारत के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला लेकिन वे घरेलू सर्किट में एक भरोसेमंद ऑलराउंडर और कप्तान माने जाते थे। बल्लेबाजी में दमदार, कभी-कभी ऑफ स्पिन गेंदबाजी और जरूरत पड़ने पर विकेटकीपिंग, मन्हास रन रोल में फिट बैठते थे।
दिल्ली की रणजी टीम की लंबे वक्त तक कप्तानी करने वाले मन्हास ही वो खिलाड़ी थे, जिनकी अगुआई में विराट कोहली ने फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। कोहली के साथ उनकी दोस्ती भी गहरी रही। दिलचस्प बात यह है कि मन्हास कोहली को 'चीकू' नहीं बल्कि 'अप्पू' कहकर बुलाते थे।
कैसा रहा मिथुन का करियर?
मन्हास ने अपने 18 साल के फर्स्ट क्लास करियर में 157 मैच खेले और 9714 रन बनाए। उनका औसत करीब 46 रहा, जिसमें 27 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं। 2007-08 का रणजी सीजन उनके लिए खास रहा, जब उन्होंने दिल्ली को 16 साल बाद रणजी ट्रॉफी जिताई थी और खुद 921 रन ठोके थे। 2015 में वे अपने गृह राज्य जम्मू-कश्मीर लौटे और वहां से खेलते हुए 2016 में संन्यास ले लिया था।
मन्हास ने कोचिंग में भी हाथ आजमाया
इंडियन प्रीमियर लीग में मन्हास 3 टीमों का हिस्सा रहे। 2008 से 2010 तक वे दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़े रहे। 2011 से 2013 तक वो पुणे वॉरियर्स की तरफ से लीग में उतरे और 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने थे।
रिटायरमेंट के बाद मन्हास ने कोचिंग में हाथ आजमाया। 2017 में वो पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच बने थे। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश अंडर-19 टीम के लिए बैटिंग कंसल्टेंट का काम किया था। इसके अलावा वे विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के साथ भी जुड़े और वर्तमान में गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच हैं।
मन्हास क्रिकेट प्रशासन का भी अनुभव रखते हैं। वे जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में क्रिकेट ऑपरेशंस डायरेक्टर रह चुके। यही अनुभव अब उन्हें बीसीसीआई की सबसे बड़ी कुर्सी तक ले जा सकता है। अगर सबकुछ तय योजना के अनुसार हुआ, तो बहुत जल्द मिथुन मन्हास भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े प्रशासक बनकर नई पारी की शुरुआत करेंगे।
