Karishma Kotak: कौन हैं एंकर करिश्मा कोटक? जिसे LIVE मैच में WCL ओनर ने किया प्रपोज, बिग बॉस में नजर आ चुकीं

Who is karishma kotak
X

Who is karishma kotak: कौन हैं करिश्मा कोटक, जिन्हें WCL FINAL में ओनर ने किया प्रपोज। 

Who is Karishma Kotak: एंकर करिश्मा कोटक सुर्खिय़ों में हैं। उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दौरान ओनर हर्षित तोमर ने लाइव प्रपोज किया। करिश्मा बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं।

Who is Karishma Kotak: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स (WCL) क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब दक्षिण अफ्रीका ने जीता। शनिवार को खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने पाकिस्तान को हराया था। इस मुकाबले में एबी डिविलियर्स ने शतक ठोका था। हालाँकि, बर्मिंघम में टूर्नामेंट के मालिक हर्षित तोमर की मैच के बाद की अप्रत्याशित हरकतों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। ब्रॉडकास्ट होस्ट करिश्मा कोटक के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, हर्षित तोमर ने उन्हें और दर्शकों को एक सरप्राइज़ प्रपोज़ल से चौंका दिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा।

मैच के दौरान एंकर करिश्मा कोटक ने WCL ओनर हर्षित तोमर से पूछा, 'आज आप कैसे जश्न मनाने वाले हैं।' तोमर ने जवाब दिया, 'ठीक है, एक बार यह खत्म हो जाए! तो शायद मैं तुम्हें प्रपोज़ कर दूंगा। शुक्रिया, अपना ख्याल रखना।' कोटक इस प्रपोजल से दंग रह गईं और उन्हें समझा नहीं आया कि अचानक कैसे ये हो गया। उन्होंने किसी तरह खुद की भावनाओं पर काबू पाया और ब्रॉडकास्ट जारी रखा।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों इस पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे। एक यूजर ने लिखा, हे भगवान! मैंने इस लड़के को रोडीज़ ऑडिशन में देखा था। मुझे लगता है उसका नाम हर्षित था। वहाँ वो दावा कर रहा था कि उसकी बहुत सारी गर्लफ्रेंड हैं और उसके वन लाइनर ने लड़कियों को उससे प्यार करने पर मजबूर कर दिया। रघु और रणविजय ने तो उसे पूरी तरह बर्बाद कर दिया।'

एक अन्य यूजर ने लिखा घिनौना, और उसने उसकी पीठ थपथपाई, यह हास्यास्पद है, वह बिल्कुल घिनौनी लग रही है। वह इससे बच जाएगा क्योंकि वह अमीर है।

करिश्मा कोटक कौन हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करिश्मा कोटक का सबसे सफल प्रोजेक्ट किंगफिशर कैलेंडर 2006 था। इसके बाद उन्होंने कई बड़े ब्रांड के साथ काम किया। ब्रिटिश मॉडल और टीवी एंकर ने सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस सीज़न 6 में भी भाग लिया। 2016 में, उन्होंने कप्तान के साथ पंजाबी फिल्म में अपनी शुरुआत की।

करिश्मा साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारों के साथ फिल्में कर चुकी। करिश्मा का जन्म 26 मई 1982 को लंदन में हुआ था। उनके पिता गुजराती थे और मां ईस्ट अफ्रीकी की हैं। करिश्मा ने 16 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। फिर 20 साल की उम्र में भारत आकर फैशन और फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था।

WCL फ़ाइनल में एबी डिविलियर्स का जलवा

WCL फ़ाइनल में, पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफ़ीज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था। शरजील खान के 76 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 195 रन बनाए थे। जवाब में, दक्षिण अफ़्रीका ने बिना किसी परेशानी के लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसमें एबी डिविलियर्स ने सिर्फ़ 60 गेंदों पर नाबाद 120 रन बनाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story