U-19 World cup: कौन हैं हेनिल पटेल? वर्ल्ड कप डेब्यू पर झटके 5 विकेट, डेल स्टेन के हैं जबरा फैन

Who is Henil Patel: अमेरिका के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले हेनिल पटेल कौन हैं।
Who is Henil Patel: अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले ही दिन भारत की जीत के हीरो 18 साल के तेज गेंदबाज हेनिल पटेल बनकर उभरे। जहां वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे जैसे नाम ओपनिंग डे पर खास असर नहीं छोड़ सके, वहीं गुजरात के इस तेज गेंदबाज ने अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से मैच का रुख बदल दिया। बुलावायो में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने अमेरिका को 6 विकेट से हराया लेकिन जीत की नींव हेनिल की घातक गेंदबाजी ने रखी।
दाएं हाथ के पेसर हेनिल पटेल ने सिर्फ 7 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट झटके। नई गेंद से स्विंग, सटीक लाइन-लेंथ और आक्रामक सोच के साथ उन्होंने अमेरिकी बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। बुलावायो की सीम मददगार पिच पर हेनिल की आउटस्विंग गेंद बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बनीं।
Henil Patel brings up the first five-for at the #U19WorldCup 2026 in style 👌
— ICC (@ICC) January 15, 2026
Watch #USAvIND live in your region, broadcast details here ➡️ https://t.co/jKX6xmmOJQ pic.twitter.com/dEIqvf0VIo
हेनिल ने 5 विकेट लिए
हेनिल ने अपने पहले ही ओवर में भारत को बड़ी सफलता दिलाई। अमरिंदर गिल (1) ने स्लिप में आसान कैच थमा दिया। इसके बाद दूसरे छोर से दीपेश देवेंद्रन ने भी दबाव बनाए रखा। अमेरिका की टीम 9 ओवर में ही 29/2 पर सिमट चुकी थी। हेनिल यहीं नहीं रुके। उन्होंने महेश को ढीला ड्राइव खेलने पर मजबूर किया, जो सीधे थर्ड मैन के हाथों में गया। बाद में सब्रिश प्रसाद (7) और ऋषभ शिम्पी (0) को आउट कर उन्होंने अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया और अमेरिका की पारी को पूरी तरह बिखेर दिया।
हेनिल का यह प्रदर्शन अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास में भारत की ओर से तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है। उनसे बेहतर सिर्फ कमल पासी (6/23 बनाम जिम्बाब्वे, 2012) और अंकुल रॉय (5/14 बनाम PNG, 2018) रहे हैं।
गुजरात में जन्मे हैं हेनिल
गुजरात के वलसाड में जन्मे हेनिल पटेल का सफर छोटे गांव जुजवा से शुरू हुआ। गांव में क्रिकेट जुनून था, साधन कम थे लेकिन मेहनत पूरी थी। लोकल टूर्नामेंट से जिला और फिर राज्य स्तर तक पहुंचे हेनिल ने उम्र से कहीं ज्यादा परिपक्वता दिखाई है। कोच उनकी स्मूथ एक्शन और मजबूत वर्क एथिक की तारीफ करते हैं।
डेल स्टेन हैं उनके आदर्श
हेनिल अपने आदर्श डेल स्टेन से प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने ICC से कहा, 'मुझे डेल स्टेन की आक्रामकता बहुत पसंद है। उनकी गेंदबाजी इतनी खतरनाक थी कि कोई बल्लेबाज आसानी से खेल नहीं पाता था।' हालांकि हेनिल मैदान पर ज्यादा जश्न नहीं मनाते, लेकिन गेंद से बात करना उन्हें बखूबी आता है।
उनकी इस शानदार शुरुआत के बाद गुजरात के वलसाड और जुजवा गांव में जश्न का माहौल रहा। मिठाइयां बंटी, पटाखे फूटे और पूरे गांव ने अपने बेटे की कामयाबी पर गर्व महसूस किया। अब हेनिल की नजर इस लय को आगे भी कायम रखने पर होगी। भारत का अगला मुकाबला शनिवार, 16 जनवरी को बांग्लादेश से है, जबकि आखिरी लीग मैच अगले शनिवार न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा।
