Auqib Nabi: पिता बनाना चाहते थे डॉक्टर, बेटा बना तेज गेंदबाज; अब IPL नीलामी में 8.4 करोड़ में बिका

Auqib Nabi IPL 2026: जम्मू-कश्मीर के पेसर आकिब नबी को 8.2 करोड़ में दिल्ली ने खरीदा।
Auqib Nabi IPL 2026: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के लिए धनमशीन साबित हुआ। कई अनकैप्ड खिलाड़ियों का जैकपॉट लगा। इसमें जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी भी शामिल हैं। उन्हें 8.4 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। आकिब की बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी। उन्हें इससे 30 गुना ज्यादा कीमत में दिल्ली टीम ने खरीदा।
आकिब नबी के लिए सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स ने बोली लगाई और इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स बीड में कूद गई और जल्द ही कीमत 1 करोड़ के पार पहुंच गई। इसी पॉइंट पर राजस्थान रॉयल्स बाहर हो गई और 1.1 करोड़ की कीमत पर आरसीबी बीडिंग वॉर में एंट्री कर गई। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद भी आई लेकिन आखिर में दिल्ली कैपिटल्स ने 8.2 करोड़ में इस तेज गेंदबाज को खरीद लिया।
कौन हैं आकिब नबी?
29 साल के आकिब नबी नई गेंद स्विंग कराते हैं और हाल के सालों में पुरानी गेंद से भी अपनी गेंदबाजी को धार दी है। सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। इस साल रणजी ट्रॉफी के पहले हाफ में पांच सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में इकलौते पेसर थे।
9 पारी में उनके 29 विकेट में तीन बार पांच विकेट लेना और राजस्थान के खिलाफ शानदार 7 विकेट, जिससे J&K ने नॉकआउट में अपनी जगह पक्की की थी। जम्मू-कश्मीर का यह तेज़ गेंदबाज़ अपने करियर में पहली बार आईपीएल खेलेगा। वह 2025 रणजी ट्रॉफी में तेज़ गेंदबाज़ों में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज़ है, उसने पांच मैचों में 29 विकेट लिए हैं।
J&K's finest, now ready to wear DC’s pride in 💙❤️
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) December 16, 2025
Welcome, Auqib Dar🔥 pic.twitter.com/Y1u6LUYEer
नई गेंद से स्विंग कराने में माहिर हैं आकिब
इस साल, उन्होंने अपनी रेड-बॉल वाली फॉर्म को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी जारी रखा है, और 7 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। इस मीडियम-पेसर के पास अच्छी यॉर्कर भी है।
शिक्षक पिता आकिब को बनाना चाहते थे डॉक्टर
आकिब के पिता गुलाब नबी बारामूला के सरकारी स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाते हैं और वो बेटे को डॉक्टर बनाना चाहते थे। आकिब खुद भी पढ़ाई में अच्छे रहे हैं। बचपन में टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने को शुरुआत हुई थी। एक दोस्त के कारण जेकेसीए के ट्रायल में गए लेकिन कई साल तक कैंप के लिए सेलेक्शन नहीं हुआ।
2016 में जब अंडर-19 क्रिकेट के लिए आखिरी मौका था, तब आकिब का जम्मू-कश्मीर की टीम में सेलेक्शन हो गया। हालांकि, तब उन्हें वनडे के लिए नहीं, बल्कि फोर डे मैच के लिए चुना गया था। वो कूच बिहार ट्रॉफी में उतरे और वहीं से ये पक्का कर लिया कि अब यही करना है।
Pehle Delhi ke against, par Auqib ab Dilli ke liye bhi 💙❤️pic.twitter.com/YEBKlFy2eP
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) December 16, 2025
इसके बाद आकिब ने 2020 में रणजी ट्रॉफी डेब्यू से पहले कुछ साल अंडर-23 क्रिकेट खेला। शुरू में पिता क्रिकेट के खिलाफ थे। लेकिन जब अंडर-19 टीम में चुने गए, तब से उन्होंने साथ देना शुरू कर दिया था और आज वो पिता ही आकिब के सबसे बड़े फैन हैं और आईपीएल में मिले इतने बड़े पे-चेक से ये साफ हो गया कि इस खिलाड़ी की उड़ान और ऊंची है।
