Andy Pycroft: कौन हैं मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट? जिन्हें हटाने पर अड़ा पाकिस्तान, भारत से है खास कनेक्शन

Who Is Andy Pycroft: जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज एंडी पाइक्रॉफ्ट पिछले 24 घंटों से सुर्खियों में हैं क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उन्हें हटाने के पीछे पड़ा है। इसकी वजह है भारत के खिलाफ एशिया कप मैच के दौरान हुआ हैंडशेक विवाद। पीसीबी मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट को इसका जिम्मेदार ठहरा रहा।
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया ने खिलाड़ियों ने पाकिस्तानियों से हाथ नहीं मिलाया था। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ये जीत ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सशस्त्र बलों को समर्पित की थी। इतना ही नहीं, उन्होंने हाथ न मिलाने पर कहा था कि कुछ बातें खेल भावना से भी बड़ी होती हैं।
मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट के पीछे पड़ा पाकिस्तान
पीसीबी ने आईसीसी में औपचारिक शिकायत दर्ज कराकर जवाब दिया। उन्होंने दावा किया कि मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट ने कप्तानों को टॉस के समय हाथ न मिलाने का निर्देश दिया था।
पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के अनुसार, टीम ने धमकी दी है कि अगर पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो वे यूएई के खिलाफ ग्रुप मैच से हट जाएंगे, लेकिन ऐसा शायद न हो क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी एशियाई क्रिकेट काउंसिल के वर्तमान प्रमुख भी हैं।
एंडी पाइक्रॉफ्ट कौन हैं?
एंडी पाइक्रॉफ्ट का क्रिकेट करियर छोटा रहा है। उन्होंने सिर्फ 3 टेस्ट और 20 वनडे खेले हैं। पाइक्रॉफ्ट ने क्रिकेट प्रबंधन में कई भूमिकाएं निभाईं, जिनमें ज़िम्बाब्वे की अंडर-19 टीम को कोचिंग देना और चयनकर्ता के रूप में काम करना शामिल है। पाइक्रॉफ्ट ने पिछले 16 सालों में 103 टेस्ट में अंपायरिंग की है, जिससे वे टेस्ट इतिहास के चौथे सबसे अनुभवी रेफरी बन गए हैं।
पाइक्रॉफ्ट का भारत से जुड़ाव 1992 में हरारे में उनके टेस्ट डेब्यू से जुड़ा है जहां उन्होंने 39 और 46 रन बनाए थे। वे एक बेहतरीन बल्लेबाज़ थे, जो अपने बैक-फुट खेल के लिए जाने जाते थे। हालांकि 1992-93 में ज़िम्बाब्वे के पहले टेस्ट मैच तक उनका करियर ढलान पर आ चुका था।
पाइक्रॉफ्ट ने जून 1983 में प्रूडेंशियल विश्व कप में नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ भी मैच खेला था, जहां उन्होंने रोजर बिन्नी की गेंद पर आउट होने से पहले 14 रन बनाए थे।
पाइक्रॉफ्ट ने 1983 विश्व कप में 6 मैच में 11 की औसत से 71 रन बनाए थे। उनके दो वनडे अर्धशतकों में से एक अक्टूबर 1987 में वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ आया था, जिसमें मनोज प्रभाकर ने चार विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। पाइक्रॉफ्ट मार्च 2009 में आईसीसी मैच रेफरी के एलीट पैनल के सदस्य बने।
